डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद दुनिया के सभी बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष उनसे मिलने यूएस जा रहे हैं. इसी क्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी उनसे मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच रूस-युक्रेन युद्ध समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. मुलाकात के बाद दोनों की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन किया गया था. इसी पीसी के बीच इमैनुएल मैक्रों की ओर से डोनाल्ड ट्रंप की एक झूट पकड़ी गई. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप युक्रेन युद्ध को लेकर बढ़ा-चढ़ाकर बोल रहे थे, तभी  मैक्रों ने दोस्ताना अंदाज में उनका हथ पकड़ लिया, और और ट्रंप की बातों का फैक्ट चेक करने लगे. इसके बाद ट्रंप इस मुद्दे पर ज्यादा बोल नहीं सके, और रुक से गए. अपनी अमेरिकी दौरे के दौरान इमैनुएल मैक्रों कई खास मुद्दे पर ट्रंप से मुख्तला स्टेटमेंट देते नजर आए.

 

मैक्रों ने कही ये बात
लाइव पीसी के बीच डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन के लेकर बढ़ा-चढ़ाकर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 'यूरोप यूक्रेन को उधार के तौर पर राशि प्रोवाइड करा रहा है, वहीं अपनी राशि ले रहा है. यूएस वो मुल्क है जो उसे युद्ध के लिए वास्तविक राशि दे रहा है.' ट्रंप अपनी बातें आगे रख ही रहे थे कि मैक्रों ने उन्हें बीच में ही टोकना शुरू कर दिया. मैक्रों बोल पड़े कि नहीं, ऐसा नहीं है. सत्य कहें तो हमने उन्हें राशि दी है. यूक्रेन की लड़ाई में खर्च हुए कुल खर्चे का कुल 60% हमने दिया है.' मैक्रों की ओर से आगे कहा गया कि यूएस ने कर्ज और ग्रांट भेजा, वास्तविक राशि को हमने दी है.'

डोनाल्ड ट्रंप और इमैनुएल मैक्रों के बीच खास मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मीटिंग हुई थी. ये मीटिंग सोमवार को हुई थी. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष व्हाइट हाउस में मिले. इस मीटिंग से पहले दोनों नेता काफी देर तक पूरी गर्मजोशी के साथ मिले. यहां तक की लंबे समय तक हाथ मिलाते रहे. इस मुलाकात के बाद दोनों ही नेताओं को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सारी प्रतिक्रियाएं आईं. यूजर्स लिख रहे थे कि अमेरिका और यूरोप के बीच तनाव के माहौल में दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात काफी दिलचस्प है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
french president emmanuel macron fact check us president donald trump on ukraine war spending during press conference
Short Title
US-France: मीडिया के सामने ही ट्रंप का हाथ पकड़कर मैक्रों करने लगे फैक्ट चेक, यू
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मैक्रों
Date updated
Date published
Home Title

मीडिया के सामने ही ट्रंप का हाथ पकड़कर मैक्रों करने लगे फैक्ट चेक, यूक्रेन पर बढ़ा-चढ़ा कर बोल रहे थे अमेरिकी राष्ट्रपति

Word Count
433
Author Type
Author