डीएनए हिंदी: Hapur Borewell Accident- उत्तर प्रदेश के हापुड़ शहर में नगर पालिका के 60 फुट गहरे खुले बोरवैल में गिरे 4 साल के मासूम बच्चे को बचा लिया गया है. मोहल्ला कोटला सादात में करीब 4 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (SDRF) टीम ने मोहसिन और समरीन के बेटे माविया को जिंदा बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली है. बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी सेहत की निगरानी की जा रही है.

बता दें कि माविया मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे खेलते-खेलते बोरवैल में गिर गया था. हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने रेस्क्यू की कोशिश शुरू कर दी. को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए बुलाया गया. बच्चे को करीब डेढ़ फीट चौड़े बोरवैल के अंदर दूध और ऑक्सीजन की सप्लाई पाइप के जरिये की गई. 

बोल नहीं पा रहा बच्चा, सिर्फ रो रहा

4 साल का माविया बोल नहीं पाता है, लेकिन वह बोरवैल में गिरने के बाद लगातार रो रहा था. रोने की आवाज ऊपर तक सुनाई दे रही है. बच्चे को घबराहट से बचाने और उसकी पल-पल की हालत पर नजर रखने के लिए बोरवैल के अंदर टार्च और कैमरा भी रस्सी की मदद से भेजे गए हैं. 

50 फुट गहराई पर फंसा हुआ है बच्चा

SDRF टीम के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बच्चा बोरवैल में करीब 50 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है. ज्यादा जगह नहीं होने के चलते इस जगह पर जेसीबी मशीन से खुदाई कर अलग से सुरंग नहीं बनाई जा सकती. इस कारण जिला प्रशासन ने पोर्कलेन मशीन मंगाई है ताकि बराबर में चौड़ा बोरवैल बनाकर बच्चे को उसके जरिये रेस्क्यू कर सकें.

कई बार की गई थी बोरवैल की शिकायत

मोहल्ला कोटला सादात के निवासियों का कहना है कि नगर पालिका की टीम ने बोर किए जाने के बाद गड्ढे का मुंह खुला छोड़ रखा था. इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन अब तक इसका मुंह बंद नहीं किया गया था. ऐसे में किसी ने किसी दुर्घटना का डर लगातार लोगों में बना हुआ था. यह डर मंगलवार को सच साबित हो गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Four year child fell in 50 feet deep borewell sdrf called for rescue in kotla sadat hapur watch video
Short Title
60 फुट गहरे बोरवैल में गिरा 4 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hapur Borewell Accident
Caption

Hapur Borewell Accident

Date updated
Date published
Home Title

हापुड़ में 60 फुट गहरे बोरवैल में गिरा 4 साल का मासूम, 4 घंटे लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बचाया