Girija Vyas sari fire: राजस्थान के उदयपुर से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास आग लगने से झुलस गईं. गणगौर की पूजा के दौरान उनकी साड़ी में आग लग गई. उदयपुर के अमेरिकन अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उन्हें अब अहमदाबाद रेफर किया गया है. 

कैसे लगी आग?

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास अपने घर में गणगौर की पूजा कर रही थीं तभी यह दुर्घटना घटी. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के बेटे गोपाल शर्मा ने बताया कि उनकी मां घर में ही पूजा कर रही थीं. गणगौर की पूजा के चलते विशेष पूजा की जा रही थी. ऐसे में दीपक ने आग पकड़ ली और उनके दुपट्टे से आग साड़ी में लग गई.' घर में काम करने वाले व्यक्ति ने उन्हें आग की लपटों में झुलसते देखा तो उदयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जिस वक्त डॉ. गिरिजा आग से झुलसीं तब उनका बेटा फार्म हाउस पर था. आनन-फानन में अस्पताल पहुंचकर उन्हें अहमदाबाद रवाना हो गया. 

कैसा रहा है डॉ. गिरिजा व्यास का राजनीतिक करियर

डॉ. गिरिजा व्यास पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता हैं. वे साल 1977 से 1984 तक जिला कांग्रेस कमेटी, उदयपुर की जिलाध्यक्ष बनीं. साल 1985 से 1990 तक राजस्थान विधानसभा सदस्य रहीं. इस दौरान 1986 से 1990 तक पर्यटन राज्यमंत्री रहीं. डॉ. गिरिजा व्यास राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भी रहीं और साल 1990 से अब तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेंट की सदस्य हैं. 

डॉ. गिरिजा व्यास राष्ट्रीय महिला आयोग की दो कार्यकाल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहीं. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के अलावा लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद एवं बतौर एआईसीसी मीडिया प्रभारी भी रहीं. 

डॉ गिरिजा व्यास वर्ष 1991 में पहली बार लोकसभा सदस्य बनीं. इस दौरान वर्ष 1991 से 1993 तक सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री के रूप में काम किया. उदयपुर से लोकसभा सदस्य रहीं. गिरिजा व्यास वर्ष 1993 में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं. वर्ष 1996 में 11वीं और वर्ष 1999 में 13वीं लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुईं. 

 

Url Title
Former Union Minister Dr Girija Vyas got burnt in Udaipur Rajasthan her sari caught fire during Gangaur Puja
Short Title
राजस्थान के उदयपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास आग से झुलसीं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राजस्थान
Date updated
Date published
Home Title

राजस्थान के उदयपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास आग से झुलसीं, गणगौर की पूजा के दौरान साड़ी में लगी आग 

Word Count
342
Author Type
Author