पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह(Manmohan) की स्मृति में स्मारक बनाने की मांग पर भी विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस की मांग है कि जहां अंतिम संस्कार हो वहीं पर स्मारक बनना चाहिए. दूसरी ओर गृह मंत्रालय ने निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार का फैसला किया है. साथ ही, स्पष्ट किया है कि स्मारक का निर्माण केंद्र की ओर से किया जाएगा. अब पूर्व प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी पर अपने पिता के अपमान का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके पिता की मौत के बाद औपचारिक शोक सभा का भी आयोजन नहीं किया था.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की आलोचना की है. खरगे ने पत्र लिखकर मांग की थी कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक उसी जगह पर बनना चाहिए, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा. शर्मिष्ठा ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उनके पिता के निधन के बाद शोक सभा नहीं बुलाई थी. उन्होंने कहा, 'अगस्त 2020 में जब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हुआ था, तो CWC की ओर से शोक सभा नहीं बुलाई गई. तब कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि पूर्व राष्ट्रपतियों के निधन पर शोक सभा बुलाने की परंपरा नहीं है.'
यह भी पढ़ें: निगमबोध घाट पर होगा पूर्व पीएम Manmohan Singh का अंतिम संस्कार, PM मोदी समेत कई हस्तियां होंगी शामिल
शर्मिष्ठा ने कहा कि उनके पिता गांधी परिवार के सदस्य नहीं थे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें शोक सभा और स्मारक मुद्दे पर गुमराह किया. उन्होंने संजय बारू की किताब का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व पीएम नरसिम्हा राव का अंतिम संस्कार भी हैदराबाद में हुआ था, क्योंकि गांधी परिवार नहीं चाहता था कि दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार हो.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Manmohan Singh के स्मारक बनाने की मांग पर भड़कीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी?