लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भगदड़ सी मची हुई है. एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री (Vibhakar Shastri) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. विभाकर शास्त्री ने कहा, ‘सम्मानीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भेज दिया है.' वह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रहे हैं.
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में विभागर शास्त्री बीजेपी में शामिल हो गए. इस दौरान बीजेपी के कई नेता मंच पर मौजूद रहे. विभाकर शास्त्री भी उन नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस का साथ छोड़ा है.
Lucknow, Uttar Pradesh | Vibhakar Shastri, grandson of former PM Lal Bahadur Shastri, joins BJP in the presence of Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak.
— ANI (@ANI) February 14, 2024
Shastri resigned from Congress today. pic.twitter.com/povEJbwkPy
एक हफ्ते में तीन नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस
पिछले एक हफ्ते में कांग्रेस के तीन बड़े नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. 12 फरवरी को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दिया था. वह मंगलवार को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें- Congress NCP Merger: महाराष्ट्र में होगा बड़ा खेला, कांग्रेस में शामिल होंगे Sharad Pawar
इससे पहले 8 जनवरी को वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी ने इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि मैं आज बाबा सिद्दीकी ने इस्तीफा दिया था प्रथम सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. इस लिस्टी में तीसरा नाम मिलिंद देवड़ा का है. जिन्होंने पिछले महीने पार्टी छोड़ दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में 'भागमभाग', अब लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने छोड़ी पार्टी, BJP में शामिल