Manmohan Singh Death: देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. कल यानी की गुरुवार को एम्स में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. वो 92 साल के थे. सरदार मनमोहन सिंह दस सालों तक देश के पीएम रहे. साल 2004 से 2014 तक उन्होंने पीएम के तौर पर अपना कार्यकाल संभाला. वो अपनी नम्रता, कर्मठता और कार्यशैली के लिये मशहूर थे. पीएम पद से हटने के बाद वो ऐक्टिव पॉलिटिक्स से दूर होते चले गए. मनमोहन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर और उनकी तीन बेटियां हैं. आइए मनमोहन सिंह की संपत्ति के बारे में जानते हैं.
कितनी उनकी संपत्ति?
पूर्व पीएम दिवंगत मनमोहन सिंह हमेशा अपनी सादगी और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते रहे. वो सौम्य प्रवृति के इंसान थे. काफी कम बोलने वाले एक कर्मठ शख़्स. उनके नेटवर्थ को हम देखें तो उनके नाम से कुल 15 करोड़ 77 लाख रुपये की संपत्ति मौजूद है. राज्यसभा में मनमोहन सिंह की ओर से एफिडेफिट जमा किया गया था. इसमें लिखा था कि उनके पास दिल्ली और चंडीगढ़ में एक घर है. इसमें इस बात का भी जिक्र था कि उनके ऊपर कोई कर्ज नहीं था.
92 साल के थे मनमोहन सिंह
26 सितंबर को 1932 को उनका जन्म हुआ था. वह भारत के 13वें प्रधानमंत्री थे. वो 92 साल के थे. वह लंबे समय से कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे. उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान ही स्वास्थ्य स्थिति पर सवाल उठने लगे थे. स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी वह हमेशा जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाते थे. वह हमेशा बहुत ही शांत और सकारात्मक रहते थे.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Manmohan Singh: दिल्ली और चंडीगढ़ में फ्लैट, जानें कितनी संपत्ति छोड़ गए पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह