पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल का रविवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. आचार्य किशोर कुणाल महावीर मंदिर प्रबंधन के प्रमुख और संस्थापक थे. जानकारी के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आचार्य किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त 1950 को हुआ था.
नौकरी के दौरान किए कई बड़े कार्य
वह पूर्व आईपीएस आधिकारी भी थे. उन्होंने अपने पुलिस करियर के दौरान कई बडे़ काम किए हैं. उनका सामाजिक कार्यों में हमेशा योगदान रहता था. उन्हें अयोध्या विवाद पर विश्व हिंदू परिषद और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बीच मध्यस्थता करने के लिए प्रधानमंत्री वीपी सिंह द्वारा विशेष कर्तव्य अधिकारी (अयोध्या) के रूप में नियुक्त किया गया था.
भगवान महावीर में आस्था
वह भगवान महावीर के बहुत बड़े भक्त थे. भगवान महावीर में आस्था के कारण ही उन्होंने नौकरी से वीआरएस लिया था. बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे थे. वह पटना की महावीर मंदिर की मनलगा कर सेवा करते थे. कुणाल पटना के महावीर मंदिर के सचिव भी थे. उनके ही नेतृत्व में महावीर मंदिर का नवीनीकरण कार्य 30 अक्टूबर 1983 को शुरू हुआ था.
यह भी पढ़ें: 'मैं माफी मांगता हूं' 4 दिन बाद झुके पुतिन, मानी अजरबैजान के विमान क्रैश के दौरान यूक्रेनी हमले की बात
नीतीश कुमार ने जताया दुख
पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल का रविवार सुबह हार्ट अटैक से निधन से पूरे बिहार में शोक की लहर है. उनके निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने भी आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में नीतीश कुमार ने अपनी संवेदना जाहिर की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

former ips acharya kishore kunal dies
महावीर मंदिर न्यास के सचिव पूर्व IPS किशोर कुणाल का निधन, समाजिक कार्यों में रहते थे हमेशा आगे