हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के निधन की खबर सामने आ रही है. उन्होंने 89 साल की उम्र आखिरी सांस ली. मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में जीवन से विदाई ले ली. उन्हें सुबह 11.30 बजे अस्पताल लाया गया था. चौटाला के निधन के बाद से हरियाणा की साजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने 12 बजे के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
कैसा था इनका राजनीतिक सफर
चौटाला के राजनीतिक सफर की बात करें तो ये सात बार विधायक और पांच बार सीएम रह चुके हैं. इनके पिता जी देवीलाल चौधरी देश के उप प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं. इनके पिता ने हिरयाणा राज्य की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी. राज्य बनने के बाद देवीलाल हरियाणा के सीएम और देश के उप प्रधानमंत्री भी बने थे. ओमप्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव में हुआ था. ओमप्रकाश हरियाणा के सातवें मुख्यमंत्री बने थे.
87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं
ओमप्रकाश चौटाला ने हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों पूर्ण विकास के लिए अवाज बुलंद की. ओमप्रकाश चौटाला को हिरयाणा से सबसे सक्रिय नेता के रूप में जाना जाता था. वह इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के चीफ थे. चौटाला ने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

haryana cm om prakash chautala passes away
हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल में ली आखिरी सांस