डीएनए हिंदी: टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का निधन हो गया है. उनकी मौत एक रोड एक्सीडेंट की वजह से हुई है. एक्सीडेंट के बाद मिस्त्री को अस्पताल ले जाया गया. हादसे में गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जब उनकी कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई.
Ratan Tata के इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया अरबपति, एक लाख रुपये के बनाए 169 करोड़ रुपये
मर्सडीज कार हुई हादसे का शिकार, ड्राइवर और अन्य 2 भी घायल
पुलिस के मुताबिक यह हादसा दोपहर करीब 3.15 बजे हुआ जब मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. घटना सूर्या नदी पर बने पुल की है. कार ड्राइवर के साथ उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य दो लोग घायल हो गए.
Artificial Intelligence क्यों है भारत के लिए ज़रूरी? जानिए, विदेश में कैसे हो रहा है AI का इस्तेमाल
2012 में बने थे टाटा सन्स के चेयरमैन
सभी घायलों को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साल 2012 में रतन टाटा के इस्तीफे के बाद साइरस मिस्त्री को टाटा सन्स का चैयरमैन बनाया गया था. 4 साल के भीतर ही उन्हें इस पद से हटा दिया गया.
कौन हैं साइरस मिस्त्री?
साइरस मिस्त्री का जन्म मुंबई के एक पारसी परिवार में हुआ था. वह उद्योगपति पल्लोनजी मिस्त्री के पुत्र थे. उनकी शिक्षा लंदन बिजनेस स्कूल में हुई थी. लंदन के इंपीरियल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. साइरस मिस्त्री 2006 में टाटा समूह के सदस्य बने. वह 43 वर्ष की आयु में 2013 में टाटा समूह के अध्यक्ष बने और 2016 में एक विवाद के बाद, मिस्त्री को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.
साइरस मिस्त्री के दादा शापूरजी मिस्त्री ने 1930 के दशक में अपना पारिवारिक व्यवसाय शुरू किया था और साथ ही उन्होंने टाटा समूह में दोराबजी टाटा से 18.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. टाटा समूह के अलग-अलग ट्रस्टों के पास 66 फीसदी हिस्सेदारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन, कार एक्सीडेंट में गंवाई जान