डीएनए हिंदी: कौशल विकास निगम घोटाले मामले में आरोपी आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सीआईडी ने कोर्ट में दावा किया है कि नायडू जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और अब उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) की कोर्ट ने रविवार (10 सितंबर) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. टीडीपी प्रमुख को 14 दिन राजमुंदरी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. हाई प्रोफाइल मामला देखते हुए जेल के आसपास धारा 144 लगा दी गई है ताकि बड़ी संख्या में समर्थकों का जुटान नहीं हो सके. शनिवार को करीब 10 घंटे तक नायडू से पूछताछ की गई थी जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दे रहे थे.
राजमुंदरी जेल भेजे गए चंद्रबाबू नायडू
पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को 14 दिन राजमुंदरी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. इस जेल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आसपास के इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. सीआईडी की टीम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नायडू को शनिवार (9 सितंबर) सुबह करीब छह बजे नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम स्थित आर के फंक्शन हॉल के बाहर से गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि अपने हाई प्रोफाइल वैनिटी बस में नायडू जब आराम कर रहे थे उन्हें तब अरेस्ट किया गया था.
यह भी पढ़ें: जी-20 की सफलता पर शाहरुख खान गदगद, पीएम मोदी की तारीफों के बांधे पुल
जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप
सीआईडी का आरोप है कि एन चंद्रबाबू नायडू से सामान्य तरीके से पूछताछ की जा रही थी जबकि उन्होंने उसमें बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया. सीआईडी का कहना है कि हमारे ज्यादातर सवालों के जवाब या उन्होंने नहीं दिए या फिर कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी याद नहीं है. नायडू से केस डायरी से जुड़े सवाल पूछे गए थे. टीडीपी प्रमुख की लीगल टीम का कहना है कि जांच राजनीति से प्रेरित है और वह हर तरह का सहयोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: चीन से निपटने के लिए अचूक अस्त्र, लद्दाख में तैयार होगा सबसे ऊंचा एयरबेस
300 करोड़ के घोटाले का है मामला
आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) के मुताबिक, कौशल विकास निगम घोटाले में नायडू को मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है. इस घोटाले से राज्य सरकार को 300 करोड़ रुपये का नुकसान होने का दावा किया जा रहा है. आंध्र की राजनीति में भी यह अहम मुद्दा रहने वाला है. नायडू और उनकी पार्टी इसे राजनीति से प्रेरित बता रही है जबकि सीएम जगन मोहन रेड्डी और उनके समर्थकों का कहना है कि जांच निष्पक्ष तरीके से हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
14 दिन के लिए जेल भेजे गए चंद्रबाबू नायडू, जानें कहां रहेंगे आंध्र के पूर्व सीएम