Ranveer Allahbadia Controversy: पैरेंट्स पर गंदी बात बोलकर विवादों में फंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी है. उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेकर किया. वीडियो में उन्होंने कहा कि मेरा कमेंट सही नहीं था और न ही वो फनी था, इसलिए मैं आप सभी से माफी मांगता हूं.
क्या बोले रणवीर
रणवीर इलाहाबादिया ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैंने जो इंडियाज गॉट लेटेंट में कहा, वो नहीं कहना चाहिए था. मुझे माफ कर दीजिए.' इसके साथ उन्होंने वीडियो में कहा, 'मेरा कमेंट सही नहीं था, नहीं ही वो फनी था, कॉमेडी में मैं माहिर नहीं हूं. मैं यहां बस माफी मांगने के लिए आया हूं. आप लोगों में से कइयों ने पूछा कि क्या मैं इस तरह अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहता हूं, नहीं, मैं इस तरह बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं. जो मैंने कहा उसको लेकर मैं कोई बहाना नहीं बनाउंगा, मैं बस माफी मांगता हूं.' इस वीडियो में रणवीर ने मेकर्स से उस क्लिप को भी हटाने की बात कही जिसमें उन्होंने विवादस्पद बात कही.
यह भी पढ़ें - फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड समंदर में डूबने से बचे, ये शख्स बना दूत, बचाई कपल की जान
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
क्या है रणवीर का विवादित बयान
रणवीर ने रैना के आयोजित शो इंडियाज गॉट लैटेंट में पैरेंट्स लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, 'क्या आप अपने पैरैंट्स को रोज संभोग करते देखेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोक देंगे.' उनके इस बयान के बाद देश भर में उनकी आलोचना हो रही है. भारी आलोचना के बीच रणवीर ने माफी मांग ली है. रणवीर की टिप्पणी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'मुझे माफ कर दीजिए...', पैरेंट्स पर गंदी बात बोलकर फंसे Beer Biceps वाले रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी