चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक विदेशी छात्र ने पुलिस लॉकअप में आत्महत्या कर ली. इस घटना से पुलिस महकमे के साथ-साथ इलाके में भी सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने दो दिन पहले चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली तंजानिया की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी थी. इसी आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था. बाद में, आरोपी सवियर चिकोपेला ने पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
दो विदेशी छात्रों की मौत से सनसनी
बता दें बुधवार को नाइजीरियन युवक ने नाइजीरियन युवती की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी. छात्रा नूरु मारी की हत्या उसके बैचमेट ने ही की थी. पोस्टमार्टम में हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी जाम्बिया के छात्र सवियर चिकोपेला ने पुलिस लॉकअप में बुधवार-गुरुवार की रात में लॉकअप में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगा रही है कि किस वजह से वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार, नीरू और सवियर के बीच किसी विवाद के चलते यह घटना हुई. आरोपी सवियर चिकोपेला को खरड़ के सनी एन्क्लेव पुलिस चौकी में रखा गया था. बुधवार रात करीब एक बजे उसने लॉकअप की सलाखों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें - Emergency को लेकर मुश्किल में फंसीं Kangana Ranaut, चंडीगढ़ कोर्ट ने तलब की मंडी सांसद, जानें पूरा मामला
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में दो विदेशी छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. पहली घटना में दो दिन पहले तंजानिया की छात्रा नूरु मारी की उसके बैचमेट ने हत्या कर दी. इसके बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार जाम्बिया के 24 वर्षीय छात्र सवियर चिकोपेला ने पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्र ने पुलिस लॉकअप में की आत्महत्या, आरोपी ने पहले की थी बैचमेट की हत्या, समझें पूरा क्राइम सीन