Bihar Forced Marriage: बिहार के नालंदा से एक पकडौआ विवाह का मामला सामने आया है. यहां लवकुश नाम का शख्स कोर्ट से लौट रहा था तभी उसे कुछ लोगों ने जबरन उठा लिया और शादी करा दी. लड़के ने जब इस शादी का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. लड़की के घर वालों का कहना है कि लड़का साल भर से लड़की से बात कर रहा था और जब शादी की बात कही तो मना करने लगा. लड़के के घरवालों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामला रहुई थाना इलाके जगदनंदनपुर गांव का है.
विस्तार से समझें मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव में रहने वाला लवकुश बिहारशरीफ कोर्ट में एक वकील के यहां निजी मुंशी का काम करता है. लवकुश यहां से काम कर घर लौट रहा था. तभी भंडारी गांव के पास कुछ लोगों ने जबरन उसे अगवा कर लिया और जगनंदनपुर गांव ले गए, जहां लवकुश की जबरन शादी करवा दी. यह शादी सोमवार को करवाई गई. लड़की के परिवार वालों का कहना है कि लड़का साल भर से लड़की से बात कर रहा था और शादी से मना कर रहा था. वहीं, लड़के का कहना है कि वो लड़की को जानता तक नहीं.
यह भी पढ़ें - Bihar Election 2025: महाराष्ट्र वाला फॉर्मूला लागू होगा बिहार में? डिनर पार्टी में NDA के दिग्गज जुटे
लड़के के पिता ने दर्ज कराई शिकायत
लड़का जब बहुत देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. बाद में परिवार को उसके अगवा होने का पता चला, जिसके बाद पुलिस में सूचना दी गई. लवकुश के साथ मारपीट का भी आरोप है. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया गया. रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, लड़की के परिवार वालों का कहना है कि वह लड़की से मिलने के लिए गांव आया था. दोनों को एक साथ देख परिवार वालों ने शादी कर दी. युवक के बयान के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है. लवकुश अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बिहार : साल भर से लड़की से कर रहा था बात, शादी से इनकार किया तो सरकारी नौकरी वाले लड़के का किया पकड़ौआ विवाह!