Prime Minister security female officers: देश 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने जा रहा है और इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी. यह कार्यक्रम गुरुवार को गुजारत के नवसारी जिले में होगा. गुजरात सरकार के गृह मंत्री के अनुसार यह देश में पहली ऐसी पहल होगी, जिसमें महिलाएं पीएम की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी.
ये है महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या
राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है. भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी. इसमें नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर उनके आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा शामिल है. सांघवी ने आगे कहा कि 2,100 से अधिक आरक्षी, 187 उप-निरीक्षक, 61 पुलिस निरीक्षक, 16 पुलिस उपाधीक्षक, पांच पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस महानिरीक्षक और अतिरिक्त डीजीपी रैंक की एक अधिकारी समेत सभी महिला पुलिसकर्मी उस दिन सुरक्षा संभालेंगी.
यह भी पढ़ें - जानें PM Modi की सुरक्षा करने वाले SPG Commando की सैलरी
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम
बता दें, प्रधानमंत्री शुक्रवार और शनिवार को गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जिस दौरान वह आठ मार्च को वानसी बोरसी गांव में 'लखपति दीदी सम्मेलन' को संबोधित करेंगे. मंत्री ने आगे कहा कि वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुणा तोरावाने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगी. उन्होंने कहा कि यह पहल महिला दिवस पर दुनिया को एक मजबूत संदेश देगी और यह भी बताएगी कि गुजरात को एक सुरक्षित राज्य बनाने में महिलाएं किस तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'भारत के इतिहास में पहली बार PM की सुरक्षा संभालेंगी महिलाएं', इस जगह होगा भव्य कार्यक्रम, जानें मुद्दे की बात डिटेल में