दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैंकॉक से मॉस्को जा रही एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान के केबिन में धुआं उठ रहा था. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ियां एयरपोर्ट पर पहुंच गईं. हालांकि, गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की हानि नहीं हुई.

दिल्ली एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रहती है. विमान के लैंड होने से पहले ही सुरक्षाकर्मियों से लेकर एयरपोर्ट कर्मचारियों तक सबको अलर्ट पर रखा गया था. सभी को निर्देश दिए गए थे कि किसी भी स्थिति में निर्देशों का पालन करें. राहत की बात रही कि प्लेन ने एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कर ली.

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम 4.25 बजे हमें सूचना मिली थी कि फौरन तीन गाड़ियों को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भेजा जाए. दमकल विभाग के मुताबिक, फ्लाइट को तकनीकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट की केबिन में धुआं निकल रहा था. यह फ्लाइट बैंकॉक से मॉस्को जा रही थी.

फ्लाइट की केबिन से निकल रहा था धुआं 
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट रशियन एयरलाइन की कंपनी एयरोफ्लोट की थी. एयरोफ्लोट के प्लेन (बोइंग 777-300 ईआर) की केबिन से धुआं उठने की बात कही गई थी, जिसके बाद करीब 3.50 बजे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. प्लेन में करीब 400 यात्री सवार थे. प्लेन के लैंड करने के बाद उसकी चेकिंग की गई और यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया.

Saudia Airlines ने भी की थी इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले 21 अप्रैल को Saudia Airlines के एक विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी. बताया गया था कि विमान के टायर में खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया. इसे एटीएस की निगरानी में अंजाम दिया गया और प्लेन को रनवे पर लैंड कराने में सफलता मिली.

(With IANS input)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Flight going from Bangkok to Moscow made an emergency landing in Delhi IGI airport smoke started coming out of cabin
Short Title
Bangkok से मॉस्को जा रही फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saudia Airlines
Caption

Saudia Airlines

Date updated
Date published
Home Title

Bangkok से मॉस्को जा रही फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, केबिन से निकलने लगा धुंआ, IGI एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी

Word Count
344
Author Type
Author