डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से दर्दनाक खबर है. यहां दुर्गा मां की मूर्ति के विसर्जन के दौरान बुधवार को मल नदी में बहाव अचानक तेज होने के कारण बहे आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य अब भी लापता हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं भी शामिल हैं. यह घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब विसर्जन के लिए सैकड़ों लोग मल नदी के किनारे जमा हुए थे.

जलपाईगुड़ी जिला मजिस्ट्रेट मौमिता गोदारा ने मीडिया से कहा, "नदी में पानी का बहाव अचानक तेज होने से लोग बह गए. अभी तक आठ शव बरामद किए गए हैं और 50 लोगों को बचाया गया है." उन्होंने बताया कि मामूली रूप से घायल 13 लोगों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोदारा ने कहा, "NDRF, SDRF, पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा खोज एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है."

राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बुलु चिक बराइक ने मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका जताई है. बराइक मल विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. उन्होंने कहा, "जब हादसा हुआ, उस समय मैं मौके पर मौजूद था. कई लोग बह गए और नदी का बहाव बेहद तेज था. घटना के समय वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे. अब भी कई लोग लापता हैं."

पढ़ें- Ravan Dahan के दौरान यमुनानगर में बड़ा हादसा, जलता हुआ पुतला भीड़ पर गिरा, दर्जनभर घायल

बराइक और तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने घटना पर दुख जताया और राज्य प्रशासन से बचाव कार्य तेज करने का अनुरोध किया है.

पढ़ें- Jalpaiguri में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, 7 की मौत व 10 घायल, देखें वीडियो

इनपुट- PTI/भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Flash Flood in River while Durga idol immersion 8 dies watch scary video
Short Title
Flash Flood: नदी में अचानक आई बाढ़, तेज बहाव में बह गए लोग, 8 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नदी में अचानक आई बाढ़, तेज बहाव बहे लोग
Caption

नदी में अचानक आई बाढ़, तेज बहाव बहे लोग

Date updated
Date published
Home Title

Flash Flood: नदी में अचानक आई बाढ़, तेज बहाव में बह गए लोग, 8 की मौत, देखें डरावनी तस्वीर