डीएनए हिंदीः चीन-जापान के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया में भी कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना को लेकर पहले ही अलर्ट जारी है. हालांकि अमेरिका में कहर मचाने वाले ओमिक्रोन के सब वेरिएंट एक्सबीबी 1.5 (XBB 1.5) की भारत में दस्तक हो गई है. इस वेरिएंट के 5 मामलों की पुषट पांच संकमित केस देश में पाए गए हैं. यही वेरिएंट अमेरिका में संक्रमण के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार है. 

गुजरात में सबसे ज्यादा मामले
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक इस वेरिएंट के जो मामले सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा गुजरात के हैं. गुजरात में इस वेरिएंट के 3 मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं एक-एक कर्नाटक तथा राजस्थान में सामने आए हैं. एक्सबीबी 1.5 वेरिएंट ओमीक्रोन के एक्सबीबी स्वरूप से ही संबंधित है. अमेरिका में कोरोना के जो मामले सामने आ रहे हैं उनमें से 44 प्रतिशत मामले एक्सबीबी और एक्सबीबी 1.5 के हैं.

ये भी पढ़ेंः यूएसए में हर हफ्ते 48,000 बच्चे संक्रमित, क्या भारत में भी है बच्चों को खतरा, 7 पॉइंट्स में जानिए
 
केंद्र सरकार अलर्ट 
कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. कई अहतियाती कदम उठाए गए हैं. चीन, हॉन्ग कॉन्ग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाइलैंड से भारत के किसी हवाई अड्डे पर पहुंच रहे यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है. चाहे उन्होंने मूल रूप से किसी भी देश से यात्रा शुरू की हो. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले आए जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 2,582 हो गई. इसी के साथ कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,78,956) दर्ज की गई. संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,707 है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Five America Corona Variant XBB 1.5 COVID 19 Cases found in india
Short Title
अमेरिका में कहर मचाने वाले XBB 1.5 वेरिएंट की भारत में एंट्री
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं. (तस्वीर-PTI)
Caption

भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका में कहर मचाने वाले XBB 1.5 वेरिएंट की भारत में एंट्री, इतने मामलों की हुई पुष्टि