डीएनए हिंदी: गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज जिलों में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किए जाने के बाद अब योगी सरकार ने इन तीनों जिलों में पुलिस कमिश्नर्स की भी तैनाती कर दी है. योगी सरकार ने गाजियाबाद में अजय मिश्रा, आगरा में प्रीतिंदर सिंह और प्रयागराज में रमित शर्मा को पुलिस कमिश्नर के तौर पर तैनात किया है. इसके अलावा यूपी सरकार ने गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और वाराणसी के पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश का ट्रांसफर कर दिया है. सतीश गणेश की जगह अशोक मुथा जैन को वाराणसी भेजा गया है. सतीश गणेश को डीजीपी हेडक्वार्टर्स भेजा गया है जबकि आलोक सिंह को लखनऊ में पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में तैनात किया गया है. आलोक सिंह की जगह लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.
आइए आपको बताते हैं कौन है यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Laxmi Singh).
साल 1974 में जन्मीं लक्ष्मी सिंह 2000 बैच की IPS अधिकारी हैं. नोएडा में तैनाती से पहले वह लखनऊ में IG की तौर पर तैनात थीं. लक्ष्मी सिंह जहां भी तैनात रही हैं, वहां वह अपराधियों के लिए सिरदर्द साबित हुई हैं. वह यूपी के बुलंदशहर, बागपत, फर्रुखाबाद, चित्रकूट और वाराणसी में तैनात रह चुकी हैं. उन्होंने इन जिलों में रहते हुए कई इनामी बदमाशों का एनकाउंटर भी किया है.
पढ़ें- मौत की अफवाह से उजड़ा परिवार, पत्नी ने बच्चे संग की खुदकुशी, घर पहुंचने पर पति का हुआ ये हाल
नोएडा की नई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को पीएम की तरफ से उनके अच्छे काम के लिए सिल्वर बेटन और होम मिनिस्ट्री की तरफ से 9 एमएम की पिस्टल इनाम के रूप में दी जा चुकी है. उन्हें यूपी सरकार 'मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस मेडल' से भी नवाज चुकी है.
पढ़ें- अश्लील वीडियो कॉल के जरिए लोगों से पैसे ऐंठता था गिरोह, पुलिस ने धर दबोचा
भाजपा के विधायक हैं पति- IPS लक्ष्मी सिंह के पति राजेश्वर सिंह मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. वह भी IPS रह चुके हैं. साल 2022 की शुरुआत में हुए यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राजेश्वर सिंह ने नौकरी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था. उन्हें स्वाती सिंह का टिकट काट कर सरोजनी नगर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. राजेश्वर सिंह ने 54 हजार वोटों से चुनाव जीता था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन हैं यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह? भाजपा से विधायक हैं पति