डीएनए हिंदी: भारत के लिए आज बेहद खुशी और गौरव का दिन है. खबरों के मुताबिक बोइंग -777 की एयर इंडिया की वरिष्ठ पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल ने एसएफओ विमानन संग्रहालय में अपनी जगह बना ली है. पायलट जोया उत्तरी ध्रुव के ऊपर एक विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट हैं. जोया ने लगभग 16,000 किलोमीटर की रिकॉर्ड-तोड़ दूरी तय की है.
अहम बात यह है कि साल 2021 में पहली बार जोया अग्रवाल के नेतृत्व में एयर इंडिया की एक अखिल महिला पायलट टीम ने अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को (एसएफओ) से भारत के बेंगलुरु शहर तक उत्तरी ध्रुव को कवर करते हुए दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग को कवर किया था जो कि एक बड़ी उपलब्धि की तरह ही है.
PM उम्मीदवारी की लिस्ट में आया केजरीवाल का नाम, राहुल, नीतीश और ममता भी हैं पीएम इन वेटिंग
गौरतलब है कि अमेरिका स्थित विमानन संग्रहालय एयर इंडिया की सभी महिला पायलटों की उपलब्धि से प्रभावित हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कैप्टन जोया अग्रवाल ने बताया कि वह सैन फ्रांसिस्को एविएशन लुइस ए टर्पेन एविएशन म्यूजियम में पायलट के रूप में जगह पाने वाली एकमात्र इंसान हैं जिसे आमतौर पर एसएफओ एविएशन म्यूजियम के नाम से भी जाना जाता है.
इस उपलब्धि को लेकर कैप्टन जोया ने कहा, "मैं यह देखकर चकित थी कि मैं वहां पर एकमात्र जीवित इंसान हूं, मैं बहुत आभारी हूं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं अमेरिका में एक प्रतिष्ठित विमानन संग्रहालय का हिस्सा हूं. वहीं सैन फ्रांसिस्को एविएशन म्यूजियम के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि जोया हमारे कार्यक्रम में शामिल होने वाली पहली महिला भारतीय पायलट हैं.
SC या चुनाव आयोग के आदेश से जाएगी हेमंत सोरेन की कुर्सी? CM हाउस पर बुलाए गए सभी विधायक
आपको बता दें कि एयर इंडिया के साथ उनके उल्लेखनीय करियर के अलावा 2021 में एसएफओ से बेंगलुरु के लिए पूरी तरह से महिला चालक दल के साथ उनकी रिकॉर्डतोड़ उड़ान, दुनिया के बारे में उनकी सकारात्मकता और अन्य लड़कियों और महिलाओं को उनके सपनों को हासिल करने में मदद करने के लिए बेहद प्रेरणादायक है. वहीं एसएफओ एविएशन म्यूजियम ने कहा है कि आपकी भागीदारी से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं और हम आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित और प्रेरित करने की उम्मीद करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
US एविएशन म्यूजियम में पहली भारतीय महिला पायलट को मिली जगह, जानिए क्या है इस सफलता का महत्व