राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. बेखौफ घूमते अपराधी कई मामलों को अंजाम देते रहते हैं. हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके के शक्ति गार्डन से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. इस इलाके में सोमवार देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद गोलीबारी भी हुई. मामले में 5 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है. बताया गया कि ये फायरिंग आपसी रंजिश की वजह से हुई है.
DCP ने दी जानकारी
DCP नॉर्थ ईस्ट अभिषेक मिश्रा ने कहा, 'इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना में शामिल लोगों के बारे में हमारे पास कुछ सुराग हैं.' पुलिस मामाले की जांच में जुट गई है. सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
#WATCH | दिल्ली: DCP नॉर्थ ईस्ट अभिषेक मिश्रा ने कहा, "(गोलीबारी की घटना में)पांच लोग घायल हुए हैं...घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना में शामिल लोगों के बारे में हमारे पास कुछ सुराग हैं। आगे की जांच जारी है..." (03.03) pic.twitter.com/BCcfp3I5I9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2025
ये भी पढ़ें-Himani Narwal Murder: काले सूटकेस में शव ले जाता दिखा आरोपी सचिन, घटना का CCTV फुटेज आया सामने
पीड़ित परिवार के अनुसार पवन मलिक नाम का व्यक्ति दिल्ली से बिजली चोरी कर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता था. पीड़ितों ने कुछ समय पहले थाने में उसकी शिकायत की थी. इसी का बदला लेने के लिए पवन मलिक ने इस वारदात को अंजाम दिया गया. परिवार ने बताया कि पहले उसने पीड़ित पक्ष के तीन लोगों को गोली मारी. फिर क्रॉस एफआईआर दर्ज कराने की नीयत से पवन मलिक ने अपने ही दो साथियों को गोली मारी दी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Murder News Hindi
Delhi News: दिल्ली में दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 लोगों को लगी गोली, GTB अस्पताल में चल रहा इलाज