डीएनए हिंदी: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 में एक वृद्धाश्रम में रविवार सुबह आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. अंतरा केयर फॉर सीनियर्स वृद्धाश्रम में भीषण आग लगी. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, मौके पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. 2 लोग जलकर राख हो चुके थे. दोनों मृतक महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
5.14 मिनट पर आग लगी और दमकल विभाग को आग बुझाने में 40 मिनट से ज्यादा का वक्त लग गया. आग तीसरे मंजिल पर लगी थी, इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कत आई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आग पर काबू पाने के बाद तीसरी मंजिल पर पूरी तरह से जली हुई दो लाशें मिलीं.
China Covid: कोविड से चीन में हाहाकार, लाखों लोगों की जान पर खतरा, देश संभालने में फेल हो रहे शी जिनपिंग
मौके पर फॉरेंसिक और दिल्ली पुलिस की टीम
दिल्ली पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक प्रयोगशाला की टीम को मौके पर बुलाया गया है. हादसे में झुलसे एक वरिष्ठ नागरिक को मैक्स अस्पताल साकेत में भर्ती कराया गया है, जबकि 12 अन्य बुजुर्गों को अंतरा केयर की ओखला ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया गया है. आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं लग सकी है और घटना की जांच जारी है. (इनपुट: PTI)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली: नए साल पर बुरी खबर, ओल्ड एज होम में लगी आग, जलकर राख हुईं 2 बुजुर्ग महिलाएं