डीएनए हिंदी: दिल्ली के हमीरपुर में एक कार्पेट और क्रॉकरी फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई. यह घटना गुरुवार 9 जून की शाम हुई. अभीतक घटना स्थल से किसी के जलने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. आग लगते ही समय पर फायरब्रिगेड को जानकारी दी गई और करीब 23 गाड़ियों ने मिलकर इस आग को बुझाया.
दिल्ली फायर सर्विस के डिवजनल ऑफिसर ने बताया कि इस फैक्ट्री को बनाने से पहले संबंधित डिपार्टमेंट से एनओसी नहीं लिया गया था. उन्होंने कहा, 23 फायर की गाड़ियां इस आग को बुझाने के ऑपरेशन में लगी हुई थीं. उन्होंने फैक्ट्री सेट करने से पहले फायर डिपार्टमेंट से एनओसी नहीं लिय था. यह अलग-अलग चीजों का गोदाम था. राहत की बात यह है कि आग में किसी कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचा.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा की 16 सीटों के लिए आज वोटिंग, चार राज्यों में क्या है वोटों का गणित?
दिल्ली के कई इलाकों से आई आग लगने की खबर
9 जून को भी जामिया नगर के बाटला हाउस में शाह मस्जिद के बाद भी आग लगने की घटना देखने को मिल थी. इस आग को शांत करने के लिए 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और करीब 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया था. 7 जून को देर रात गृह मंत्रालय के 82 ए, बी कमरे में आग लगी थी. 8 जून को जामिया की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में आग गई थी. इसमें करीब 10 कारों को नुकसान पहुंचा था. इस हफ्ते दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में भी आग लगी थी.
यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसा को लेकर एक्शन में योगी सरकार, जुमे की नमाज से पहले 13 शहरों में अलर्ट जारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi के हमीरपुर में कार्पेट और क्रॉकरी फैक्ट्री में भीषण आग, देर रात हुआ हादसा