गुजरात के सूरत में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. सिटी लाइट एरिया में चल रहे एक स्पा सेंटर में आग लग गई. इस हादसे में 2 लड़कियों की मौत हो गई. जबकि तीन महिलाएं वक्त रहते निकलने में कामयाब हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सनसिटी जिम में एक स्पा सेंटर चल रहा था. जिसमें बुधवार शाम अचानक आग लग गई. लोग बाहर निकल पाते उससे पहले ही स्पा में धुआं-धुआं हो गया. आग को देखकर चीख पुकार मच गई. स्पा में 5 से ज्यादा लड़कियां काम कर रही थीं. तीन निकलने में कामयाब हो गईं, जबकि दो बाथरूम में फंस गईं. जिनकी दम घुटने से मौत हो गई.
मृतक दोनों लड़कियां नागालैंड की रहने वाली थीं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
दमकल विभाग के अधिकारी कृष्णा ने कहा कि आग लगने के समय स्पा में कई लोग मौजूद थे. आग किस वजह से लगी फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गुजरात: सूरत के सिटी लाइट एरिया में Gym स्पा सेंटर में लगी आग, 2 लड़कियों की मौत