मध्य प्रदेश के देवास से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां पर एक घर में आग लगने के कराण एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. लाग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर तो काबू पा लिया लेकिन घर के अंदर फंसे लोगों को नहीं बचा पाए. फिलहाल आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.
आग लगने का कराण नहीं हुआ साफ
परिवार के मरने वाले लोगों में पति-पत्नि और दो बच्चे और शामिल है. बताया जा रहा है कि आग की यह घटना बिल्डिंग के नीचे स्थित दूध डेयरी में हुई है. आग ने देखते-देखते इतना विकराल रूप धारण कर लिया की उस पर काबू पाना मुश्किल लग रहा है. नीचे दूध डेयरी में लगी आग धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस की दी.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने मार गिराए उत्तर कोरिया के 100 सैनिक, अब क्या एक्शन लेंगे किम जोंग उन?
मौके पर पहुंचे एसपी
मृतकों में दिनेश कारपेंटर उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग शामिल हैं. मृतक डेयरी संचालक होकर बजेपुर के निवासी थे. एसपी पुनीत गेहलोद भी मौके पर पहुंच चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

fire in house Dewas
MP: देवास के घर में लगी आग ने उजाड़ दिया परिवार, पति-पत्नी समेत जिंदा जल गए दो मासू्म