डीएनए हिंदी: नुपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर अभी मामला शांत नहीं हुआ. पहले बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ने इशारों-इशारों में नुपुर का समर्थन किया था और अब महाराष्ट्र के भिवंडी से एक अपडेट है. यहां नुपुर शर्मा की टिप्पणी का समर्थन करने पर एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. यह एफआईआर सेक्शन 153(A) के तहत दर्ज की गई. एफआईआर की जानकारी डीसीपी योगेश चह्वाण ने दी.

युवक का नाम साद अंसारी बताया जा रहा है. उन्होंने नुपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखी थी. पोस्ट के वायरल होते ही हजारों लोग साद अंसारी के घर के बाहर जमा हो गए. मामले को संभालने के लिए पुलिस ने साद के घर के आसपास पुलिसबल तैनात किया है. साथ ही साद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. फिलहाल साद से पूछताछ चल रही है. साद ने अपनी पोस्ट में नुपुर को एक बहादुर लड़की बताया था.

इससे पहले 10 जून को साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट किया था,  'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं. जय सनातन, जय हिंदुत्व...'  इस ट्वीट के बाद साध्वी प्रज्ञा ने नूपुर शर्मा के समर्थन में खुलकर बयान दिया. उन्होंने कहा, मुसलमानों को असलियत बताने पर इतनी तकलीफ क्यों होती है? कमलेश तिवारी का जिक्र करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि जो कहा उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें: Nupur Sharma Controversy: कौन हैं नूपुर शर्मा जिनकी विवादित टिप्पणी की वजह से मचा है दुनिया भर में हंगामा

उन्होंने कहा, शायद मैं इस बात के लिए बदनाम हूं कि मैं सच बोलती हूं. चाहे कुछ भी हो यह भी एक सच है कि वहां (ज्ञानवापी)शिव मंदिर था, है और रहेगा. उसको फव्वारा कहना हमारे हिंदू मानदंड, हमारे हिंदू देवी-देवता, सनातन के मूल पर कुठाराघात है इसलिए हम असलियत बताएंगे.

यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस में ED के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू, बढ़ाई गई सुरक्षा

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
FIR against youth for supporting suspended BJP leader Nupur Sharma
Short Title
Nupur Sharma का समर्थन कर फंसा साद अंसारी, पोस्ट पर मचा बवाल, FIR दर्ज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Noopur sharma controversy
Date updated
Date published
Home Title

Nupur Sharma का समर्थन कर फंसा साद अंसारी, सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा बवाल, FIR दर्ज