डीएनए हिंदी: रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी सुपरटेक (Supertech) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. सुपरटेक की एक बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने की वजह से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसके बाद कंपनी के मालिक आरके अरोड़ा (RK Arora) और मोहित अरोड़ा (Mohit Arora) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
गौतमबुद्धनगर पुलिस (Gautam Budh Nagar Police) ने सोमवार को रियल्टी फर्म सुपरटेक लिमिटेड के खिलाफ कथित लापरवाही के लिए प्राथमिकी दर्ज की. सेक्टर 94 में सुपरटेक सुपरनोवा आवास में एक लिफ्ट के फ्रीफॉल में गिरने की वजह से एक महिला घायल हो गई थी. महिला 34वीं मंजिल से नीचे ग्राउंड पर आ रही थी.
(यह भी पढ़ें- चार्टर्ड प्लेन में अफ्रीका से भारत आएंगे 12 चीते, शुरू हो गई हैं स्वागत की तैयारियां, जानें पूरी कहानी)
पीड़िता को आई है गंभीर चोटें
पीड़िता के बेटे पीयूष कालरा की शिकायत पर पुलिस ने सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा, निदेशक मोहित अरोड़ा और लिफ्ट मेंटेनेंस फर्म वाईजी एस्टेट को नामजद किया है. कालरा की मां अनीता की हड्डी में फ्रैक्चर हो गई है और स्लिप डिस्क से जूझ रही हैं. शिकायतकर्ता ने मांग की है कि डेवलपर और रखरखाव कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
(यह भी पढ़ें- रेगिस्तान में भी नहीं होगी पानी की कमी! नई तकनीक हवा में मौजूद पानी से बुझाएगी प्यास)
किन धाराओं के तहत मालिकों पर हुआ केस दर्ज?
नोएडा पुलिस ने कहा है कि हमने लापरवाही और चोट पहुंचाने के लिए सुपरटेक लिमिटेड और वाईजी एस्टेट के खिलाफ IPC की धारा 287 और 338 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. बुजुर्ग महिला को चोटें आई हैं. हम आगे की कार्रवाई के लिए मामले की जांच कर रहे हैं.
(यह भी पढ़ें- एक बार जरूर घूमने आएं भारत के इन 5 शानदार जंगलों में)
हादसे की होगी जांच
पुलिस ने कहा है कि हम लिफ्ट गिरने की वजह की जांच कराएंगे. लिफ्ट एक्सपर्ट्स की मदद लेंगे. पीड़िता को कैसे चोट लगी इसकी वजह भी तलाशेंगे. पीड़िता एक मंदिर जाने वाली थी तभी यह हादसा हो गया. शिकायतकर्ता ने कहा है कि पहले भी लिफ्ट में मेंटिनेंस एजेंसी को जानकारी दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
(यह भी पढ़ें- देश में जल्द आ जाएगी वैक्सीन, जानिए किस कंपनी ने उठाया पहला कदम)
क्या है सुपरटेक का रिएक्शन?
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुपरटेक लिमिटेड ने कहा कि लिफ्ट खुद से नहीं गिरा है. बुजुर्ग महिला अपना संतुलन खो बैठी और लिफ्ट के अंदर गिर गई. हमारा Thyssenkrupp लिफ्ट कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट है और हम मामले की जांच कर रहे हैं. लिफ्ट में कोई खामी नहीं थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लिफ्ट गिरने से बुजुर्ग महिला घायल, सुपरटेक के खिलाफ केस दर्ज, ये है पूरा मामला