डीएनए हिंदी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल (Delhi Aiims) में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है. उनको क्या परेशानी हुई अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. हालांकि फरवरी 2023 बजट को लेकर लगातार चल रही उनकी बैठक और व्यस्तता भी इसकी एक वजह हो सकती है.
दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती हुईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण#AIIMS #NirmalaSitharaman
— DNA Hindi (@DnaHindi) December 26, 2022
देखें और वीडियोज़- https://t.co/C0FFtkkfgE pic.twitter.com/mII0YS7EGT
केंद्रीय मंत्री को सोमवार करीब 12 बजे एम्स अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है. 63 वर्षीय सीतारमण की यहां जांच चल रही है. अभी स्वास्थ्य को लेकर कोई नई जानकारी साझा नहीं की गई है. वह पिछले दिनों स्वस्थ थी. संसद के शीतलकालीन सत्र में सीतारमण ने हिस्सा लिया था. यहां वह काफी सक्रिय नजर आई थी. इसके साथ ही टैक्स और 2023 के बजट को लेकर उनकी व्यस्तता काफी बढ़ गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Finance Minister Health Update: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में कराया गया भर्ती