डीएनए हिंदीः दिल्ली कांग्रेस (Congress) ने फिल्म निर्देशक अशोक पंडित (Ashok Pandit) के खिलाफ राहुल गांधी (Rahul Pandit) के बारे में कथित तौर पर फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में कांग्रेस ने कहा कि अशोक पंडित ने जनता को भड़काने का काम किया है, जिससे समूहों के बीच नफरत पैदा हो गई है और इस तरह के अपराध आईपीसी और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत दंडनीय हैं. 

अशोक पंडित ने ट्वीट किया था, जिसे उन्होंने बाद में हटा दिया. इसमें उन्होंने लिखा था 'जनेऊधारी राहुल गांधी ने आरती करने से इनकार कर दिया! कारण स्पष्ट है!'. दिल्ली कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ट्वीट के साथ राहुल गांधी के फर्जी वीडियो थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देवी दुर्गा की पूजा करते हुए राजकोट (गुजरात) में किए जा रहे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने से इनकार कर दिया लेकिन यह वीडियो एक पुराने वीडियो को मॉर्फ कर बनाया गया था, जिसमें राहुल गांधी वास्तव में प्रार्थना कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंः गहलोत समर्थकों का खुला ऐलान, 'पायलट जैसा बागी CM बने इससे बेहतर मध्यावधि चुनाव'

पार्टी ने कहा कि गलत तरीके से कैप्शन वाले पोस्ट और साथ में फर्जी वीडियो क्लिप से यह धारणा देने की कोशिश की गई कि राहुल गांधी ने एक धार्मिक समारोह के दौरान पवित्र अनुष्ठान करने से इनकार कर दिया और ऐसा कर हिंदू समुदाय के अन्य सदस्यों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई. कांग्रेस ने कहा, यह जानबूझकर गलत वीडियो का उपयोग कर हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए किया गया प्रयास है. कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, राहुल गांधी के फर्जी वीडियो चलाने पर अशोक पंडित के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने फिलहाल पोस्ट को हटा दिया है, लेकिन हम ऐसे लोगों को हल्के में नहीं ले सकते. 

इनपुट- आईएएनएस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Film director Ashok Pandit had tweeted against Rahul Gandhi Congress filed a complaint
Short Title
Rahul Gandhi के खिलाफ इस फिल्म डायरेक्टर ने किया था Tweet
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi Ashok Pandit
Date updated
Date published
Home Title

Rahul Gandhi के खिलाफ ट्वीट कर फंसे यह फिल्म डायरेक्टर, कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत