दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में भैया दूज के दिन बड़ा हादसा हो गया. यहां भैया दूज पर आए दो साढ़ुओं के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक आ गई. एक साढ़ू ने दूसरे साढ़ू को गोली मार दी, जिसमें उसकी जान चली गई. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है. घटना को अंजाम देने वाला आरोपी फरार है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 35 साल के हेमंत के रूप में हुई है.
कैसे शुरू हुआ झगड़ा
सोनिया विहार में गोलीबारी की घटना पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने कहा, 'हमें खजूरी पुस्ता के पास सोनिया विहार में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि दो साढ़ुओं में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उनमें से एक ने दूसरे पर गोली चला दी. दोनों शख्स के नाम अजय और हेमंत हैं, जिनके बीच झगड़ा हुआ था. अजय ने हेमंत पर गोली चलाई. उसे दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी फरार है. वे दोनों साथ में छोटा-मोटा कारोबार करते थे. जांच जारी है.'
यह भी पढ़ें - Ghaziabad News: दिल्ली के वकील इस तारीख को नहीं करेंगे काम, गाजियाबाद कोर्ट में हुई थी झड़प
जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी ने बताया कि दोनों शख्स शादी की माला बनाने का का काम करते हैं. दोनों के बीच कारोबार को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक की जान चली गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस गहन छापेमारी कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में भैया दूज पर आपस में भिड़े साढ़ू, चल गई गोलियां, एक की मौत