डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से प्राइवेट स्कूलों की फीस (UP Private Schools Fee Hike) में इजाफा होने जा रहा है. ऐसे में साफ है कि पैरेंट्स की जेब पर और बोझ बढ़ेगा. इसकी वजह उत्तर प्रदेश की अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा अगले सत्र 2023-24 में स्टूडेंट्स की फीस पर 11.69 प्रतिशत का इजाफा करना है. यह बढ़ोतरी यूपी सरकार की शुल्क विनियमन अधिनियम 2018 के तहत की गई है, ऐसे में साफ है कि पैरेंट्स पर बच्चों को पढ़ाने के लिए एक और आर्थिक दबाव बढ़ने वाला है.
एसोसिएशन की आम सभा में लिया गया फैसला
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में फीस बढ़ोतरी का फैसला अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में लिया गया. इसका आयोजन सीएमएस स्कूल कानपुर में किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में शुल्क विनियमन अधिनियम 2018 के अनुसार ही उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों (Uttar Pradesh Private School) की फीस को सीपीआई प्लस पांच प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है.
पढ़ें-GST काउंसिल की बैठक आज, क्या होंगे मेन एजेंडे? 5 पॉइंट्स में जानें
सरकार के तय अधिनियमों के अनुसार लिया गया फैसला
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने साफ किया कि स्कूल फीस में बढ़ोतरी सरकार द्वारा तय अधिनियम के तहत किया जा रहा है. एकेडमिक सेशन 2022 -2023 के सरकार द्वारा दिया गया सीपीआई 6.69% है, ऐसे में नियम अनुसार, फीस में इजाफा केवल 6.69 + 5 यानी 11.69 प्रतिशत तक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के तय अधिनियम के अनुसार सामाजिक और स्कूल के शैक्षणिक वादों को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्राइवेट स्कूलों ने फीस में किया 12 प्रतिशत का इजाफा, अगले साल पैरेंट्स की जेब पर बढ़ेगा बोझ