महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी की टिप्पणी को लेकर सिसायी घमासान मचा है. अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा की थी. जिसको लेकर उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया. इस मामले में अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान आया है. अखिलेश ने कहा कि अगर निलंबन का आधार विचारधारा से प्रभावित होने लगे, तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गुलामी में अंतर क्या रह जाएगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि अबू आजमी का नाम लिए बगैर कहा कि अगर कुछ लोग ये सोचते हैं कि निलंबन से सच बोलने पर लगाम लगाई जा सकती है, तो यह उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है. अखिलेश का यह बयान महाराष्ट्र में अबू आजमी की टिप्पणी को लेकर जारी विवाद के बीच आया है.
मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा करने वाली टिप्पणी को लेकर सपा विधायक अबू आजमी को बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा से बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. बजट सत्र 3 मार्च से शुरू हुआ और 26 मार्च तक चलेगा.
कैसे रहेगी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘निलंबन का आधार अगर विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा. हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेखौफ दानिशमंदी (बुद्धिमत्ता) बेमिसाल है.’
उन्होंने कहा, 'कुछ लोग अगर सोचते हैं कि निलंबन से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है. आजाद ख़्याल कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!.'
उद्धव ठाकरे बोले- परमानेंट निकालो
अबू आजमी के बयान पर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि अबू आजमी का निलंबन केवल बजट सत्र तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि परमानेंट विधानसभा से बाहर कर देना चाहिए. इस बयान देने वाले नेताओं के लिए महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Abu Azmi and akhilesh yadav
औरंगजेब विवाद: 'बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल...' अखिलेश ने की अबू आजमी की तारीफ तो भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- यूपी में लड़ा लो चुनाव