मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी को शादी से चार दिन पहले मार डाला. दरअसल, लड़की किसी और से प्यार करती थी और उसने अपने पिता के पसंद के लड़के से शादी करने के लिए इनकार कर दिया था. आखिरकार पिता ने बेटी की एक न सुनी और शादी के चार दिन पहले उसे गोलियों से छलनी कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने दी जानकारी
ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना मंगलवार की रात गोला का मंदिर इलाके में हुई. पलिस ने बताया कि 20 वर्षीय पीड़िता तनु गुर्जर की 18 जनवरी को शादी होने वाली थी, लेकिन वो उस शादी से खुश नहीं थी. इस बात के बाद तनु और उसके पिता के बीच बहस हुई, जिसके बाद पिता और उसके चचेरे भाई ने उसे गोली मार दी.
ये भी पढ़ें-Delhi-NCR में ठंड का डबल अटैक, घने कोहरे और बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सामने आया वीडियो
तनु ने दो दिन पहले अपना खुद का बनाया एक वीडियो पुलिस अधिकारियों को भेजा था और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. जानकारी के अनुसार, इस वीडियो में उसने बताया था कि वह 6 साल से किसी और के प्यार में है और परिवार वालों ने पहले तो एक ही समाज का होने के चलते उसी युवक से शादी के लिए हां कर दी लेकिन बाद में मना कर दिया और अपने पसंद के लड़के से शादी करने के लिए मजबूर करने लगे. लड़की ने बताया कि परिवार वाले उसके साथ मारपीट करते हैं और उसे कुछ भी हुआ तो इसके जिम्मेदार उसके परिवार वाले ही होंगे.
मामले में भतीजा राहुल फरार हो गया है, लेकिन पुलिस ने तनु के पिता महेश सिंह गुर्जर जो मौके पर ही हथियार लहरा रहा था उसे गिरफ्तार कर लिया है. जब तक कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही वह बेटी के कमरे में पहुंचा और कट्टे से उसके चेहरे पर गोली मार दी. गोली लगते ही तनु वहीं ढेर हो गई है. गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां बेटी तनु की लाश खून से सनी पड़ी थी. पिता कट्टा लेकर और भतीजा राहुल पिस्टल लेकर खड़ा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MP News: जिस बेटी को पलकों पर बिठाया, शादी से पहले पिता ने उसी को सुलाई मौत की नींद, वजह बनी ये बात