Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक मामला सामने आया है, जहां दो भाइयों ने अपने पिता की ही हत्या कर दी. यहां एक मामूली विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि पिता की हत्या कर दी और मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बता दें कि यह घटना उतई थाना क्षेत्र के  परेवाडीह गांव की है. यहां पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

क्या है पूरा मामला? 
वहीं पटना के SDOP प्रभारी हरीश पाटील ने बताया कि मजदूरी करने वाले शशि ठाकुर (30) और भाई दशरथ ठाकुर (25) शराब के पैसे के लिए आपस में लड़ रहे थे.  शशि ने अपने भाई को शराब लाने के लिए 100 रुपये दिए थे, लेकिन दशरथ के शराब नहीं लाने पर दोनों ने झगड़ा कर लिया. वहीं दोनों में बात इतनी बढ़ गई की दोनों में मारपीट हो गई. 

तभी मां अंकलहिन बाई ने दोनों भाई के बीच झगड़े को रोकने के लिए बीच-बचाव किया तो शशि ने गुस्से में लकड़ी से उन पर हमला कर दिया और  उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. वहीं जब दोनों भाइयों के पिता भगवान सिंह ठाकुर ने झगड़े को रोकने की कोशिश की, तो दोनों बेटों   ने मिलकर उन पर ही हमला कर दिया. दोनों भाइयों ने पिता को पहले जमीन पर गिराया और फिर बड़ा बेटा शशि उनके गर्दन पर घुटना रखकर दबाव बनाने लगा, जबकि छोटा बेटा दशरथ उनके सीने पर चढ़ गया. यह क्रूरता इतनी देर तक चली कि पिता भगवान सिंह ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई.


ये भी पढ़ें-  UP: शादी से पहले कार में दूल्हा करने लगा ऐसी हरकतें... दुल्हन ने तोड़ दी शादी


पुलिस कर रही जांच 
वहीं जब मां अंकलहिन बाई ने झगड़े को रोकने के लिए बीच में आई तो शशि ने लकड़ी से उन पर हमला कर दिया और उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद जब पिता ने झगड़े को रोकने की कोशिश की तो दोनों भाइयों ने पहले पिता को जमीन पर गिराया और बड़े बेटे ने उनके  गर्दन पर घुटना रखकर दबाव बनाने लगा साथ ही छोटा बेटा उनके सीने पर चढ़ गया था. यह सब तब तक चला जब तक पिता की मौत नहीं हो गई. वहीं घटना सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों भाइयों को 103 बी एन एस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
father intervention fight between his sons proved costly he killed putting his knee on his neck
Short Title
बेटों के झगड़े में पिता का बीच-बचाव पड़ा भारी, गले पर घुटना रखकर कर दी हत्या
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chhattisgarh Crime
Date updated
Date published
Home Title

बेटों के झगड़े में पिता का बीच-बचाव पड़ा भारी, गले पर घुटना रखकर कर दी हत्या

Word Count
429
Author Type
Author
SNIPS Summary
Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक मामला सामने आया है, जहां दो भाइयों ने खून के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. इन दो भाइयों के झगड़े ने इतना भयावह रूप ले लिया कि दोनों ने अपने पिता की ही हत्या कर दी.