डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दिवाली के मौके पर ससुर को कोल्ड ड्रिंक के साथ पकौड़ा परोसना इतना नागवार गुजरा कि उसने धारधार हथियार से बहू की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका के पति ने अपने पिता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

पुलिस के मुताबिक, घटना उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में श्रीनगर मठ क्षेत्र की है. 75 साल के आरोपी गोपाल विश्वास सेना से रिटायर हैं. दिवाली के दिन सभी लोग मिठाइयां और अन्य डिश खा रहे थे. लेकिन गोपाल विश्वास को पकौड़े खाने थे. उनकी बहू मुक्ति विश्वास ने अपने ससुर के लिए पकौड़े बना दिए और कोल्ड ड्रिंक के साथ परोस दिए. गोपाल को कोल्ड ड्रिंक के साथ पकौड़े परोसना बहू की यह हरकत पंसद नहीं आई. वह गुस्से में लाल-पीले हो गया. तब तो गोपाल ने बहू से कुछ नहीं कहा, लेकिन जैसे ही उसका बेटा घर से बाहर गया उसने धारधार हथियार से बहू की हत्या कर दी.

मृतका के पति देबू विश्वास ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पिता अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर मेरी पत्नी से झगड़ा करते थे. पकौड़े के साथ कोल्ड ड्रिंक देने से भी वह गुस्से में थे. उन्होंने बताया कि मेरा बेटा दिवाली पर कैंडल लाने की जिद्द कर रहा था. मैं उसके साथ बाजार चला गया था. जब मैं वापस लौटा तो कमरे में मुक्ति विश्वास खून से लथपथ पड़ी थी. वह देखकर मदद के लिए चिल्लाया और बेटे और पड़ोसियों की मदद से पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने मुक्ति को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- आगरा में युवती से गैंगरेप, जबरन शराब पिलाकर की गई दरिंदगी

बेटे ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी मिलते ही आरोपी ससुर गोपाल विश्वास को गिरफ्तार कर लिया. पड़ोसियों का कहना है कि परिवार में किसी भी तरह का परिवारिक कलह या संपत्ति को लेकर विवाद नहीं था. गोपाल बिस्वास के बेटे का कहना है कि उनके पिता ने उनकी निर्दोष पत्नी की हत्या की है. उनके पिता बहुत जिद्दी और गुस्से वाले हैं. 

देबू विश्वास ने कहा कि कुछ समय पहले उनके पिता गोपाल विश्वास घर से गायब हो गए थे. जब वह वापस घर लौटे तो एक धारधार हथियार साथ लेकर आए. जब हमने हथियार के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया यह नारियल काटने के लिए लाया हूं. देबू ने कहा कि इसी हथियार से मेरे पिता ने पत्नी की हत्या की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Father-in-law murdered daughter-in-law with a sharp weapon on Diwali in west bengal police arrested
Short Title
बहू ने कोल्ड ड्रिंक के साथ परोस दिए पकौड़े, नाराज ससुर ने दी खौफनाक सजा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
west bengal woman murder
Caption

west bengal woman murder

Date updated
Date published
Home Title

ससुर को कोल्ड ड्रिंक के साथ पकौड़े नहीं आए पसंद, बहू को दी खौफनाक सजा 
 

Word Count
476