डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर में कश्मीर पंडितों और आम नागरिकों की टारगेट किलिंग (Target Killing) जारी है. हाल ही में पूरन कृष्ण भट (Pooran Krishna Bhat) को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (Kashmir Freedom Fighters) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा है कि यह सब ऐसे ही चलता रहेगा, जब तक न्याय नहीं मिल जाता. उन्होंने यह भी कहा कि पहले ऐसी हत्याओं के लिए आर्टिकल 370 को वजह बताया जाता था, अब क्या हुआ?
फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीरी लोगों की हत्याओं पर सवाल पूछे जाने के बाद कहा, 'जब तक इंसाफ नहीं होगा, ये कभी बंद नहीं होगा. पहले कहते थे कि यह तो अनुच्छेद 370 की वजह से हो रहा है, अब तो 370 नहीं है. इसका जिम्मेदार कौन है? बताइए मुझे. अगर इन लोगों ने हालात बेहतर कर दिए होते तो वो पंडित बेचारा मारा नहीं जाता. कुछ बेहतर नहीं हुआ है.'
यह भी पढ़ें- '8 दिसंबर तक जेल में रखे जाएंगे मनीष सिसोदिया'- अरविंद केजरीवाल
#WATCH | This will never stop until justice is served. Earlier they said such killings happening due to Article370, but it's abrogated now, so why such killings haven't stopped? Who's responsible?:National Conference's Farooq Abdullah on targeted killings by terrorists in Kashmir pic.twitter.com/KJdnFZ9YWy
— ANI (@ANI) October 17, 2022
कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ने ली थी जिम्मेदारी
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अप्रैल-मई के बाद से ही टारगेटेड किलिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं. इन हत्याओं के खिलाफ घाटी के कश्मीर पंडित लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरन कृष्ण भट की हत्या के बाद कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ने एक लेटर जारी करके कहा था कि जो सरकार के एजेंडे पर काम कर रहे हैं उन लोगों को इसी तरह से मौत के घाट उतार दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन की कमर तोड़ने के लिए आत्मघाती ड्रोन भेज रहा रूस, कीव में फिर से हुए धमाके
स्थानीय लोगों ने पूरन कृष्ण भट की हत्ा के बाद सड़क जाम कर दी थी और जमकर नारेबाजी की थी. स्थानीय लोगों की मांग है कि कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए सरकार ज़रूरी कदम उठाए. मुफ्ती नासिर उल इस्लाम ने कश्मीरी पंडितों की हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी कृत्य को स्वीकार नहीं किया जाएगा. टारगेटेड किलिंग पर बीजेपी का कहना है कि पिछले एक महीने में आतंकियों के सफाए के लिए ऑल आउट ऑपरेशन चलाया जा रहा है और आतंकी इससे बौखला गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टारगेट किलिंग पर बोले फारूक अब्दुल्ला- ये कभी बंद नहीं होगा, कौन लेगा इसकी जिम्मेदारी?