शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान संगठनों ने एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी की थी. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच तनातनी देखने को मिली. पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों को रोका गया, इस बीच पुलिस और किसानों के बीच जमकर बवाल हुआ. पुलिस ने किसानों को पीटे हटाने के लिए आंसू गैस के गोलो दागे साथ ही क किसान को हिरासत में ले लिया है.
किसानों ने रोका मार्च
शंभी बॉर्डर से दिल्ली कूच कर रेह किसानों ने करीब साढ़े तीन घंटे बाद ही बॉर्डर से पीछे हट गए. किसान नेता सरवन सिंह ने बताया कि पंढ़ेर का कहना है कि पुलिस और किसानों की झड़प में कई किसान घायल हुए हैं साथ ही उन्होंने किसानों पर पुलिस के बल प्रयोग को लेकर सरकार पर निशान साधा है. इसी के साथ उन्होंने रविवार को फिर से मार्च निकालने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक के विजयपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, गन्ना कटाई मशीन और कार के बीच भयंकर टक्कर से हुआ हादसा
किसान नेता पंढ़ेर ने कही ये बात
किसान नेता सरवन सिंह पंढ़ेर का कहना है कि हम नहीं चाहते कि स्कूल, इंटरनेट, आदि चीजें बंद हों. हम बातचीत के लिए तैयार हैं. बातचीत के लिए कृषि मंत्रि हों और सरकार को शनवार तक का समय दिया है. इसके बाद परसों फिर किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस किसान टकराव में 8 किसान घयाल हो गए हैं और दो गंभीर रूप से घायल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर पीछे हटे किसान, सरकार से होगी बातचीत? रविवार को फिर दिल्ली कूच की तैयारी