किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व में किसान अपने 'दिल्ली चलो' आंदोलन के तहत आज राष्ट्रीय राजधानी में पैदल मार्च करेंगे. ये मार्च 6 दिसंबर से शंभू बॉर्डर से शुरू होगा. इस जत्थे में लगभग 100 किसान शामिल होंगे. पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'जत्था दिल्ली की ओर मार्च करेगा. सरकार क्या करेगी, यह उसे सोचना है. हम दोपहर एक बजे शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे.'
किसान करेंगे कूच
उन्होंने कहा कि अगर अब भी सरकार उन्हें मार्च निकालने से रोकती है तो यह उनके लिए 'नैतिक जीत' होगी. किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. सुरक्षाबलों ने हालात देखकर मार्च रोक दिया था. 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर झड़प के दौरान पंजाब के किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-Delhi: छात्र की मौत के मामले में CM आतिशी ने दिए जांच के आदेश, 3 दिन में मांगी रिपोर्ट
क्या है किसानों की मांग
किसानों ने अपनी 12 मांगें पेश की हैं, जिनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है. पंधेर ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, 'हरियाणा प्रशासन ने हम पर हथियार रखने का आरोप लगाया है, लेकिन हम शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करेंगे.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Farmers Protest: MSP की गारंटी से लेकर पूरा कर्ज माफ, जानें किन मांगों को लेकर दिल्ली कूच को तैयार किसान