Farmers Protest: नई अनाज मंडी में अठगामा खाप ने किसान आंदोलन की चेतावनी दी है. खाप पदाधिकारियों ने प्रधान की अगुवाई में स्थानीय अनाज मंडी में कार्यकारिणी की बैठक की और किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की. इस दौरान किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने और उनकी सुध नहीं लेने पर रोष जताया और चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र सरकार ने इस पर संज्ञान नहीं लिया तो दादरी से बड़ा आंदोलन शुरू होगा जो पूरे देश में फैलेगा.
अठगामा खाप ने सरकार दी चेतावनी
बता दे कि अठगामा खाप प्रधान रणबीर सिंह की अगुवाई में नई अनाज मंडी परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान खाप पदाधिकारियों ने कहा कि 'जायज मांगों के लिए किसान लंबे समय से बॉर्डर पर बैठे हैं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर हैं लेकिन सरकार इसको लेकर कतई गंभीर नहीं है और उनकी सुध नहीं ली जा रही है. जिससे खाप पंचायतों में रोष है.' उन्होंने कहा कि 'यदि शीघ्र सरकार ने कोई हल नहीं निकाला तो अठगामा खाप दूसरी खाप पंचायतों को एकजुट करेगी और दादरी से आंदोलन की शुरूआत होगी.'
इससे पहले भी हुआ था बड़ा किसान आंदोलन
उन्होंने कहा कि 'किसानों की मांगें जायज हैं और इसके लिए वे आरपार की लड़ाई लड़ेंगे. खाप ने चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन की चिंगारी दादरी से शुरू होगी और पुरे देश में फैलेगी. सरकार को झुकना पड़ेगा और किसानो की मांगों को मानना पड़ेगा. जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा खाप पंचायते पीछे नहीं हटेंगी.' आपको बताते चलें कि इससे पहले भी खापों और दूसरे संगठनों की ओर से बड़े स्तर पर 2020-21 में किसान आंदोलन किए गए थे, जिसमें आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा था. 2020-2021 में हुए इस आंदोलन की शुरुआत किसानों का विरोध तीन कृषि अधिनियमों के खिलाफ विरोध से हुआ था. जिन्हें सितंबर 2020 में भारत की संसद द्वारा पारित किया गया था, जिसे आंदोलन के बाद सराकर ने इसे वापस ले लिया था.
ये भी पढ़ें: 'हिंदी को तमिल के ऊपर..', तमिलनाडु में भाषा विवाद के बीच सीएम स्टालिन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Farmers Protest: किसान आंदोलन की फिर से आहट! दादरी में अठगामा खाप ने आंदोलन की दी चेतावनी, समझिए पूरी बात