डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर के नजदीक प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में किसान जुट गए हैं. बड़ी तादाद में किसानों का काफिला अभी दिल्ली पहुंच भी रही है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने शहर की तमाम सीमाओं पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हुए हैं. सुरक्षा इंतजामों की वजह से दिल्ली की लगभग सभी सीमाओं पर जाम लगा हुआ है. हर जगह गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. जंतर मंतर पर पहुंच चुके किसान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. आइए आपको बतातें है किसानों की आज की महापंचायत से जुड़े 5 बड़े अपडेट्स.

  1. किसानों ने क्यों बुलाई महापंचायत? संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बुलाई गई किसान महापंचायत के कई मकसद हैं. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड के पीड़ित किसान परिवारों को न्याय दिलाना. जेलों में बंद किसानों की रिहाई कराना.केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की मांग.स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए. भारत के सभी किसानों की कर्जमाफी. बिजली बिल रद्द करना.
  2. दिल्ली पुलिस ने नहीं दी प्रदर्शन की इजाजत- जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने परमिशन नहीं दी. इसी वजह से दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाई गई है. टिकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
  3. इन मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाई- किसानों की महापंचायत को देखते हुए पंडित पंत मार्ग, अशोका रोड, जनपथ, संसद मार्ग सहित कई मार्गों पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है. प्रल्हाद सिंह भारूखेड़ा हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष हैं. 
  4. किसान नेता प्रल्हाद सिंह पर हमला- सिरसा में किसान नेता प्रल्हाद सिंह पर हमले की खबर है. हमलावरों ने प्रहलाद सिंह की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है. प्रल्हाद सिंह तीनों तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर 1 साल तक भाजपा सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन पर बैठे थे. घायल प्रल्हाद को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि पुलिस ने आशंका जताई है कि हमले की वजह जमीनी विवाद हो सकता है.
  5. इन रास्तों से बचें आम नागरिक- टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ रोड, अशोक रोड, कनॉट प्लेस के बाहरी सर्किल, बाबा खड़ग सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग से यात्रा करने से बचें. दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमाओं के अलावा राजधानी के प्रमुख मार्गों, रेल की पटरियों और मेट्रो स्टेशनों पर स्थानीय पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात किए हैं.

पढ़ें- Farmer Protest: अडाणी का नाम लेकर सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री पर किया बड़ा हमला

पढ़ें- किसान महापंचायत को लेकर दिल्ली के इन रास्तों पर लग सकता है जाम, जाने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Farmer protest kisan mahapanchayat delhi police traffic advisory jam in delhi latest news
Short Title
Farmer Protest: दिल्ली में किसानों की महापंचायत, जानिए 5 बड़े अपडेट्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kisan
Caption

दिल्ली में किसानों की महापंचायत

Date updated
Date published
Home Title

Farmer Protest: दिल्ली में किसानों की महापंचायत, जानिए 5 बड़े अपडेट्स