डीएनए हिंदी: गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने राज्य की जनता से बड़ा वादा किया है. भारत जोड़ो यात्रा से पहले गुजरात पहुंचे कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में बड़ा ऐलान किया है. राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में कांग्रेस के सत्ता में आने पर तीन लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ कर दिए जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि गुजरात की सत्ता में आने पर कांग्रेस पार्टी आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी और किसानों को पूरी तरह से मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने गुजरात की जनता को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाने का वादा किया.
पढ़ें- Congress अपने स्थापनाकाल से 70 बार टूटी-बिखरी, किन पार्टियों का हुआ जन्म और आज क्या हैं उनका हाल...
गुजरात की जनता से ये हैं कांग्रेस के वचन
- किसानों का 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ
- किसानों को मुफ्त बिजली
- आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त
- 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर
- 3000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे
- लड़कियों को मुफ्त शिक्षा
- गुजरात में 10 लाख युवाओं को नौकरी
- जिन परिवारों में कोरोना से जान गई उन्हें 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद
गुजरात सरकार पर बोला बड़ा हमला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात ड्रग्स का सेंटर बन गया है और सारे ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से निकल रहे हैं लेकिन आपकी सरकार यहां कार्रवाई नहीं कर रही है. इसका क्या कारण है? हर 2-3 महीने में मुंद्रा पोर्ट में ड्रग्स मिलते हैं जो गुजरात के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां की भारतीय जनता पार्टी सरकार बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करेगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया है?
पढ़ें- महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा विवाद की वजह क्या है? बेलगाम क्यों नहीं छोड़ना चाहते दोनों राज्य
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gujarat Elections: किसानों का कर्ज माफ, बिजली मुफ्त, राहुल ने गुजरात की जनता को दिए ये वचन