फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. दरअसल, फरीदाबाद के अजय नगर पार्ट-2 में रहने वाले 55 वर्षीय मोहम्मद अलीम की उनके 14 साल के नाबालिग बेटे ने सोत ही पिता को जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, बेटे की मां की पहले ही मौत हो चुकी थी, इसके बाद बच्चा अपने पिता के साथ ही रह रहा था.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, अलीम धार्मिक स्थलों के लिए चंदा जुटाने के साथ मच्छरदानी और अन्य सामान बेचने का काम करता था. सोमवार रात अलीम ने बेटे को पढ़ाई न करने के लिए डांटा तो वह नाराज हो गया. रात करीब 2 बजे अलीम जब गहरी नींद में सो रहा था तब बेटे ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया और आग लगा दी. इसके बाद बाहर से कमरे की कुंडी लगाकर फरार हो गया. मामले में मकान मालिक रियाजुद्दीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. उसने शिकायत में बताया है कि रात करीब 2 बजे अचानक मोहम्मद अलीम की चीखें सुनकर वह जाग गया.
ये भी पढ़ें-Delhi CM: आज दिल्ली को मिलेगा उसका मुख्यमंत्री, इन नामों पर चर्चा तेज, जानें रेस में कौन आगे
मकान मालिक ने दी जानकारी
रियाजुद्दीन ने आगे कहा, "जब चीख सुनकर छत पर जाने की कोशिश की तो जिस कमरे में अलीम अपने बेटे के साथ किराए पर रहता था, उसका दरवाजा बंद मिला. फिर पड़ोसी की मदद से मैं छत पर पहुंचा और देखा कि कमरे में आग लगी हुई थी. जबकि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. इस दौरान अलीम अंदर चिल्ला रहा था." रियाजुद्दीन के मुताबिक उसने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला जलने की वजह से अलीम मौके पर मृत मिला. जबकि उसका 14 साल का बेटा छत से कूदकर मौके से भाग गया. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में रखा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Representative Image
Faridabad News: पैसे चोरी करने पर लगाई डांट तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, सोते हुए पिता को जिंदा जलाया