मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने है. यहां पर एक अंडे का ठेला लगाने वाले व्यक्ति के घर जब इनकम टैक्स का नोटिस गया तो वह हैरान रह गया. इस युवक के नाम करोड़ों का करोबार करने वाली फर्जी कंपनी रजिस्टर्ड पाई गई है. इस कंपनी का टर्न ओवर 50 करोड़ से अधिक है. इनता ही इस कंपनी पर 6 करोड़ रुपये का जीएटी भी बकाया हैं. अब अंडा विक्रेता का पूरा परिवार सदमे में है.
6 करोड़ का जीएसटी बकाया
आयकर विभाग ने अंडा विक्रेता के घर नोटिस भेजकर बैंक स्टेटमेंट और अन्य कई दस्तावेज मांगे हैं. दरअसल दमोह जिले के पथरिया नगर के रहने वाले प्रिंस सुमन अंडे का ठेला लगाकर अपनी अजीविका चलाते हैं. उनकी दिन भर की कमाई करीब 500 से 800 रुपये हैं. उनके पिता एक छोटी से किराने की दुकान चलाते हैं. लेकिन जब दिल्ली में प्रिंस इंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी रजिस्टर्ड पाई गई जिसने 2022 और 23 में 50 करोड़ का व्यापार किया तो उनके होश उड़ गए.
कभी दिल्ली गया नहीं था प्रिंस
ये कंपनी चमड़ा, लकड़ी और आयरन का व्यापार कर रही थी, लेकिन इसने जीएसटी का भुगतान नहीं किया. इसी वजह से आयकर विभाग ने अब प्रिंस सुमन के नाम 6 करोड़ का नोटिस भेजा हैं. इस बारे में जब प्रिंस से पूछा गया तो उसने कहा कि वह तो अपने जीवन में कभी दिल्ली गया ही नहीं. बल्कि वह तो एक बार इंदौर मजदूरी करने गया था लेकिन वापस आने के बाद से घर पर ही अंडे का ठेला लगा रहा है. प्रिंय और उसके पिता ने इस मामले में एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ताकि इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हो सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Damoh NEWS
50 करोड़ का टर्नओवर! दिल्ली में कई कंपनियां, अंडे बेचने वाले के नाम इनकम टैक्स का नोटिस, जानें क्या है मामला