बिहार के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर फैजल खान उर्फ खान सर की रिहाई हो गई है. उनको कल बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया था. कल यानी शुक्रवार देर रात उन्हें पटना के गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन से रिहा कर दिया गया. आपको बताते चलें कि ये छात्र BPSC परीक्षा पैटर्न में संभावित बदलावों को लेकर लगातार प्रोटेस्ट कर रहे थे.
खान सर ने रखी थी अपनी बात
प्रदर्शनकारी छात्रों की ओर से मांग की गई थी कि BPSC की परीक्षाएं एक शिफ्ट-एक पेपर वाले प्रारूप में कराई जाएं, जिससे नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया से छात्र बच सकें. हिरासत में लिए जाने के बीच खान सर की ओर से मीडिया को बताया गया कि ये प्रोटेस्ट सियासी नहीं है. इस संदर्भ में उनकी ओर से कहा गया कि 'हम यहां उन लोगों के साथ खड़े हैं जो हमारी मांगों को सुनेंगे. हम चाहते हैं कि बीपीएससी अध्यक्ष आश्वासन दें कि सामान्यीकरण प्रक्रिया को हटा दिया जाएगा, और सभी छात्रों के लिए एक पेपर के साथ एक पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी.'
खान सर ने प्रोटेस्ट को बताया संवैधानिक
खान सर की ओर से आगे इस बात को रेखांकित किया गया कि ये प्रोटेस्ट संवैधानिक है. साथ ही पुलिस से अनुरोध किया कि उन्हें ये समझना चाहिए कि उनके बच्चे भी पढ़ते हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'हम सड़कों पर प्रोटेस्ट नहीं कर रहे हैं. हम धरना स्थल पर संवैधानिक रूप से प्रोटेस्ट जता रहे हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खान सर को पुलिस ने किया रिहा, BPSC छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लिए गए थे हिरासत में