उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ट्रेन हादसा हो गया है? इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगी है. डिब्बा धूं-धूंकर जल रहा है. दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. करीब 15 सेकंड के इस वीडियो को 26 दिसंबर 2024 को लखनऊ में एक बड़ा रेल हादसा का बताया जा रहा है. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई.
फैक्ट चेक में पाया की यह वीडियो असली नहीं है. लखनऊ में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ. असल में यह वीडियो लखनऊ के आलमबाग रेल यार्ड में आयोजित 'मॉक ड्रिल' का है. आलमबाग रेलवे यार्ड में 20 दिसंबर 2024 को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए Mock Drill किया गया था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'राजधानी लखनऊ में 26 दिसंबर को तड़के 3 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हुए हैं.' वीडियो में kumar_raidas नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट का वॉटरमार्क दिख रहा है.
सुरक्षा जांच के लिए किया गया मॉक ड्रिल
इस वीडियो को सच मानकर अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं. लेकिन हकीकत में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ. जांच की गई तो पता चला कि लखनऊ के आलमबाग रेलवे स्टेशन पर आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान दो रेलगाड़ियों की टक्कर की स्थिति में राहत और बचाव कार्य का अभ्यास किया गया.
इस अभ्यास का मकसद रेल हादसों के दौरान प्रशासन की तैयारियों को परखना था. यह मॉक ड्रिल NDRF, RPF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ आयोजित की गई थी.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Fact Check: लखनऊ में बड़ा ट्रेन हादसा? मॉक ड्रिल का वीडियो एक्सीडेंट बताकर किया जा रहा शेयर