जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सोमवार को अंतराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध ड्रोन देखे गए. यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद हुई है. ड्रोन की मौजूदगी के बाद पूरे इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया. हालांकि, DNA ड्रोन दिखने के दावे की ऑफिशियली पुष्टि नहीं कर रहा है. क्या है इस दावे की सच्चाई, किसने कही ड्रोन दिखने की बात आइये जानते हैं.
दरअसल, पीटीआई न्यूज एजेंसी ने एक वीडिया शेयर किया है. एजेंसी को सेना के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि सुरक्षबलों को जम्मू के सांबा में LoC के पास कुछ संदिग्ध ड्रोन दिखे हैं, जिनसे निपटा जा रहा है. भारतीय सेना के अधिकारियों ने लोगों से संयम बरतने के लिए कहा है. साथ ही आश्वसन दिया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. भारतीय वायुसेना का डिफेंस सिस्टम एक्टिव है.
यह घटना पीएम मोदी के संबोधन के तुरंत बाद हुई. पीएम मोदी ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते. उसको खुद ही आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी. वरना अबकी बार भारत में कोई आतंकी हमला हुआ तो उसे युद्ध माना जाएगा. हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है.

आतंकवाद के खिलाफ अभियान स्थगित हुआ, खत्म नहीं-PM
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का अभियान सिर्फ स्थगित किया गया है, खत्म नहीं. पाकिस्तान के रवैये निर्भर करेगा की वह आगे किस तरह चलेगा. भारत की तीनों सेनाएं लगातार अलर्ट पर हैं. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Samba drone
Fact Check: क्या पंजाब और जम्मू में फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन? जानिए सच्चाई