गुरुग्राम के सेक्टर 29 में एक फेमस नाइट क्लब के बाहर बड़ा धमाका हो गया. ये धमाका मंगलवार की सुबह हुआ. यह घटना पास के क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इस मामले में मेरठ निवासी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. सचिन के पास से दो जिंदा देसी बम बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे में था और उसने क्लब के बाहर दो बम फेंके, लेकिन एसटीएफ ने उसके बाकी बम फेंकने से पहले ही पकड़ लिए. राहत की बात ये है कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
गुरुग्राम में बम बलास्ट… क्लब के बाहर हुआ धमाका@DC_Gurugram @Eyes_on_Gurgaon @Bajrangkhatana1 @MeraGurgaon @Neha_S_Gurjar @DC_Gurugram pic.twitter.com/m0jyw0l5zc
— Ram khatana (@ram_khatana) December 10, 2024
ये भी पढ़ें-Online Fraud: बिजनेस में हुआ लॉस तो ज्योतिषी से किया संपर्क, अनुष्ठान के नाम पर गंवा बैठा 64 लाख
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस का मानना है कि ये मामला हाल ही में चंडीगढ़ में बॉलीवुड गायक बादशाह के पब पर हुए हमले से जुड़ा हो सकता है. उस घटना के बाद, ह्यूमन बार के पास स्थित टॉय बॉक्स पब के मालिक समन यादव ने पुलिस को बताया था कि उन्हें भी धमकी भरे कॉल आ रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Gurugram: गुरुग्राम में क्लब के बाहर बड़ा धमाका, देसी बम के साथ 1 गिरफ्तार, देखें Video