राजस्थान के बीकानेर (Bikaner Blast) में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान बम फट गया. जिसमें दो जवान शहीद हो गए, जबकि सैनिक घायल है. घायल जवान को इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा उस वक्त हुए जब ट्रेनिंग के दौरान टैंक में गोला-बारूद लोड किया जा रहा था.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि जब सैनिक टैंक में गोला-बारूद लोड कर रहे थे, तो चार्जर में विस्फोट हो गया. उन्होंने कहा कि घटना में दो जवानों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि विस्फोट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
चार्जर की वजह से हुआ विस्फोट
लूणकरणसर (बीकानेर) के सर्कल ऑफिसर नरेंद्र कुमार पूनिया ने बताया कि तीन जवान टैंक के साथ अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान चार्जर में विस्फोट से दो जवान-आशुतोष मिश्रा और जितेंद्र शहीद हो गए. वहीं, घायल जवान को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ ले जाया गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी का मौका, जानें योग्यता और सैलरी से जुड़ी डिटेल्स
पूनिया के मुताबिक, जवानों के पार्थिव शरीर को सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन ले जाया गया है. शहीद जवानों में आशुतोष मिश्रा उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले थे, जबकि जितेंद्र राजस्थान के दौसा जिले के निवासी थे.
बीकानेर के महाजन फायरिंग रेंज में बीते चार दिनों में यह दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले रविवार को गनर चंद्र प्रकाश पटेल की एक हादसे में मौत हो गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राजस्थान: बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में धमाका, 2 जवान शहीद, एक घायल