डीएनए हिंदी: केरल के पूर्व विधायक पी सी जॉर्ज (PC George) को यौन उत्पीड़न के एक मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. पी सी जॉर्ज की गिरफ्तारी के बाद उनकी बीवी ऊषा ने कहा कि उनका मन करता है कि केरल के के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarai Vijayan) को गोली मार दें. जॉर्ज के मामले में सुनवाई करते हुए त्रिवेंद्रम की अदालत ने उन्हें जमानत भी दे दी है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, पी सी जॉर्ज के खिलाफ यौन उत्पीड़न और महिला से बदसलूकी का केस दर्ज किया गया था. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 354A के तहत केस दर्ज किया गया. बता दें कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का भी एक मामला चल रहा है. एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने पी सी जॉर्ज को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें- BJP नेता ने KCR पर कसा तंज, बोले-शेर के आने पर भागती हैं लोमड़ियां

P C George को मिल गई जमानत
अब पी सी जॉर्ज को त्रिवेंद्रम कोर्ट ने जमानत दे दी है. जॉर्ज की गिरफ्तारी के मुद्दे पर उनकी पत्नी ऊषा ने कहा है, 'मन करता है कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को गोली मारकर उनकी जान ले लूं. मेरे पास मेरे पिता की रिवॉल्वर भी है.' उन्होंने अपने पति का बचाव करते हुए कहा कि जॉर्ज ने कुछ भी गलत नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली महिला ने हमेशा पी सी जॉर्ज को अपने पिता की तरह माना तो आज वह इस तरह से बर्ताव क्यों कर रही हैं?

यह भी पढ़ें- BJP का सदस्य है उदयपुर हत्याकांड का आरोपी? जानिए क्यों भिड़ गई कांग्रेस और बीजेपी 

ऊषा ने कहा कि पीड़िता उनके घर आई थी और उनसे बातचीत भी की थी. ऊषा के मुताबिक, गिरफ्तारी जैसा कोई मामला है ही नहीं. आपको बता दें कि शिकायत करने वाली महिला ने कहा था कि 10 फरवरी को जब वह पी सी जॉर्ज से मिलने गई थी तो जॉर्ज ने उनके साथ बदसलूकी की कोशिश की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
ex mla p c george gets bail in sexual harassment case wife says i want to shoot dead pinarai vijayan
Short Title
PC George को मिली जमानत, बीवी बोलीं- मन करता है सीएम को गोली मार दूं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पी सी जॉर्ज को मिल गई जमानत
Caption

पी सी जॉर्ज को मिल गई जमानत

Date updated
Date published
Home Title

यौन उत्पीड़न केस में गिरफ्तार हुए PC George को मिली जमानत, बीवी बोलीं- मन करता है सीएम को गोली मार दूं