डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से लगभग 3 हफ्ते पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है. टिकट न मिलने से नाराज पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी पहले ही कांग्रेस में जा चुके हैं. जगदीश शेट्टार लिंगायत समुदाय के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं यही वजह थी कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की. जगदीश शेट्टार ने रविवार को ही बीजेपी और अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. जगदीश शेट्टार ने कहा है कि उन्हें कांग्रेस नेताओं ने बुलाया और अब वह खुले दिल से पार्टी में शामिल हो गए हैं.

बीजेपी छोड़ने से पहले जगदीश शेट्टार को मनाने की खूब कोशिशें की गईं. सीएम बसवराज बोम्मई, प्रह्लाद जोशी और धर्मेंद प्रधान उनसे मिलने पहुंचे थे. घंटों मशक्कत हुई लेकिन न तो बीजेपी उनकी टिकट देने को राजी थी और न ही जगदीश शेट्टार चुनाव से हटने को तैयार थे. शेट्टार ने बताया, 'उनका प्रस्ताव था कि मैं युवाओं को मौका दूं और बीजेपी मेरे परिवार के किसी सदस्य को टिकट देगी. मेरे परिवार से कोई भी आदमी कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता. मैं 6 बार का विधायक हूं, मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा.'

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में जातिगत जनगणना होगा मुख्य एजेंडा? राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी चुनौती

कांग्रेस ने किया स्वागत, बीजेपी पर जमकर बोला हमला
जगदीश शेट्टार जब कांग्रेस में शामिल हुए तो मंच पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया भी मौजूद थे. इस मौके पर सिद्धारमैया ने कहा, 'जैसा व्यवहार इनके साथ बीजेपी में हुआ, वैसा किसी के साथ किसी पार्टी में नहीं होना चाहिए. वह आहत हैं और उनके समर्थकों और उनके समुदाय का बीजेपी ने अपमान किया है. अब जब जगदीश शेट्टार हमारे साथ आ गए हैं तो हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.'

लिंगायत समुदाय पर जोर देते हुए सिद्धारमैया ने कहा, 'लिंगायत समुदाय कर्नाटक में काफी बड़ा है. बीजेपी के पास उसके सबसे बड़े नेता येदियुरप्पा हैं और जगदीश शेट्टार नंबर दो पर थे. उन्होंने येदियुरप्पा का अपमान करते हुए उन्हें सीएम पद से हटाया, जिसकी वजह से उन्होंने रोते हुए इस्तीफा दिया.'

यह भी पढ़ें- 'महाराष्ट्र भूषण' पुरस्कार समारोह में धूप से कैसे गई 11 लोगों की जान, समझिए पूरा मामला

जगदीश शेट्टार कौन हैं ?
RSS और बीजेपी में लंबे समय से काम कर रहे जगदीश शेट्टार उत्तरी कर्नाटक में बीजेपी के मजबूत नेता माने जाते हैं. कर्नाटक में येदियुरप्पा के बाद वह दूसरे सबसे बड़े लिंगायत नेता हैं. वह 2012 से 2013 तक कर्नाटक के सीएम बने. वह हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से लगातार तीन चुनाव जीत चुके हैं और अभी तक कुल छह बार विधायक बन चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ex karnataka cm jagdish shettar joins congress big blow to bjp before assembly elections
Short Title
कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व CM जगदीश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jagdish Shettar
Caption

Jagdish Shettar

Date updated
Date published
Home Title

कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व CM जगदीश शेट्टार