डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के नेता अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. अजीज कुरैशी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह कह दिया कि देश में 22 करोड़ मुसलमान हैं, अगर एक-दो करोड़ मर भी जाते हैं तो कोई हर्ज नहीं है. उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर उन्हें कांग्रेस निकालना चाहे तो निकाल दे लेकिन वह डरेंगे नहीं. अजीज कुरैशी ने कांग्रेस नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि ये जय गंगा मैया के नारे लगाते हैं और हिंदुत्व की यात्राएं निकालते हैं, यह डूब मरने वाली बात है.

मध्यप्रदेश के विदिशा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर आयोजित अल्पसंख्यक सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरैशी और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री दीपचन्द यादव के साथ कई मुस्लिम प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इस मौके पर अजीज कुरैशी ने कहा, 'मुसलमान किसा का गुलाम नहीं है. क्यों दे आपको वोट? आप नौकरी देते नहीं, सेना, नेवी और पुलिस में लेते नहीं तो कोई क्यों वोट दे.'

क्या बोल गए अजीज कुरैशी?
अजीज कुरैशी ने आगे कहा, 'हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे आप हमारे घर बाजार जला दो, उनकी दुकाने जला दो, उनकी माओं की बेइज्जती करो, बच्चों को यतीम कर दो, तुम सुहागनों की मांग का सिंदूर पोंछ दो, हमारी बहनों के हाथों की चूड़ियां तोड़ दो, हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे लेकिन जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथो में चूड़ियां नही पहन रखीं. 22 करोड़ में से एक करोड़ दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नही.'

यह भी पढ़ें- Rajinikanth ने क्यों छुए थे सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर? अब थलाइवा ने खुद बताई वजह

 

कांग्रेस पर ही सीधा हमला बोलते हुए अजीज कुरैशी ने कहा, 'कांग्रेस के कुछ लोग आज बात करते हैं हिंदुत्व की, धार्मिक यात्राओं की, जय गंगा मैया की, जय नर्मदा मैया की, यह बड़े शर्म की बात है डूब मरने की बात है. मुझे कोई डर नहीं, निकाल देना पार्टी से. नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राऐं निकालते हैं जय बोलते हैं, गर्व से कहो मैं हिंदू हूं कहते हैं, पीसीसी के दफ्तर में मूर्तियां बिठाते हैं ये डूब मरने की बात है.'

सभी पार्टियों पर भड़के अजीज कुरैशी
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सख्त लहजे में कहा, 'देश की सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस को भी मैं शामिल करता हूं, उनसे मैं कहना चाहता हूं वह अच्छी तरह समझ लें कि मुसलमान आपका गुलाम नहीं है जो आप हुक़्म दें और आपके हुक़्म की तामील कर दी जाए. मुसलमान क्यों वोट दे आपको? नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट तो दे मुसलमान आपको?

यह भी पढ़ें- एलन मस्क ने पत्रकारों को दिया मोटी कमाई का ऑफर, बस करें ये छोटा सा काम

बता दें कि उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश सहित मिजोरम के राज्यपाल रहें हैं. उन्हें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 24 जनवरी 2020 को मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया था. अजीज कुरैशी ने जनवरी से मार्च 2015 तक मिजोरम के 15वें राज्यपाल के रूप में कार्य किया था. इसके अलावा उन्होंने पहले उत्तराखंड के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया था और उन्हें एक महीने के लिए उत्तर प्रदेश का राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) भी नियुक्त किया गया था. 1973 में उन्होंने मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ex governor aziz quereshi controversial statement on muslims and jai ganga maiya
Short Title
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का बयान, 'एक-दो करोड़ मुसलमान मर भी जाएं तो हर्ज नहीं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aziz Qureshi (File Photo)
Caption

Aziz Qureshi (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी बोले, 'एक-दो करोड़ मुसलमान मर भी जाएं तो हर्ज नहीं'

 

Word Count
588